राष्ट्रीय: ग्रेटर नोएडा के सोसाइटी में गार्ड ने की डिलीवर ब्वॉय से मारपीट, रेसिडेंट को भी पीटा

ग्रेटर नोएडा के सोसाइटी में गार्ड ने की डिलीवर ब्वॉय से मारपीट, रेसिडेंट को भी पीटा
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एक सोसाइटी में सिक्योरिटी गार्ड और बाउंसरों की दादागिरी और मारपीट का एक वीडियो सामने आया है। वो एक डिलीवरी ब्वॉय से मारपीट करते नजर आ रहे हैं। जब उनको रोकने के लिए एक रेजिडेंट पहुंचा तो उनके साथ भी बुरी तरीके से मारपीट की गई।

ग्रेटर नोएडा, 29 जनवरी (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एक सोसाइटी में सिक्योरिटी गार्ड और बाउंसरों की दादागिरी और मारपीट का एक वीडियो सामने आया है। वो एक डिलीवरी ब्वॉय से मारपीट करते नजर आ रहे हैं। जब उनको रोकने के लिए एक रेजिडेंट पहुंचा तो उनके साथ भी बुरी तरीके से मारपीट की गई।

पुलिस से शिकायत की गई है, जांच की जा रही है। ये मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अम्रपाली लेजर पार्क सोसाइटी का है।

बताया जा रहा है कि रविवार रात एक डिलीवरी बॉय डिलीवरी देने के लिए आया था। लेकिन गार्ड्स ने उसे गेट पर ही रोक दिया।

बताया जा रहा है कि इस दौरान डिलीवरी बॉय के साथ उन लोगों ने बदतमीजी की और उसके साथ मारपीट भी की।

बीचबचाव करने के लिए रेजिडेंट अवनीश कुमार मौके पर पहुंचे तो उनके साथ भी गार्डों ने मारपीट करनी शुरू कर दी।

आम्रपाली लेजर पार्क सोसाइटी के फ्लैट में रहने वाले अवनीश कुमार ने बताया कि रात करीब 11:30 बजे गेट पर काफी भीड़ लगी हुई थी। एक डिलीवरी वाले से गार्ड बदतमीजी कर रहे थे। मैंने उन्हें रोका तो उन लोगों ने मेरे साथ भी मारपीट करनी शुरू कर दी।

अवनीश कुमार ने इस मामले बिसरख थाने में शिकायत की और कहा कि सोसाइटी के एओए की शह पर उनके साथ यह मारपीट की गई है।

उन्होंने आरोप लगाया कि अवैध मेंटेनेंस की वजह से डिलीवरी बॉय को रोका गया था। उसके बाद जब मैंने इस प्रकरण में मदद करने की कोशिश की, तो मेरे साथ भी मारपीट की।

फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस कार्रवाई की बात कह रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   29 Jan 2024 12:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story