राष्ट्रीय: ऋषिकेश शहर को साफ और स्वच्छ रखने के लिए नगर निगम ने की नई कवायद
ऋषिकेश, 29 जनवरी (आईएएनएस)। ऋषिकेश शहर को साफ और स्वच्छ रखने के लिए अब नगर निगम ने नई कवायद शुरू की है। इसके लिए नगर निगम ने एक योजना बनाई है जिसके तहत नगर क्षेत्र के अंतर्गत खुले में कूड़ा डालने वाले व्यक्तियों की वीडियो लोकेशन, तारीख और समय के साथ बनाकर नगर निगम कार्यालय को उपलब्ध कराने वाले व्यक्ति को 500 रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
इतना ही नहीं, उस वीडियो को इंटरनेट और प्रोजेक्टर के माध्यम से इसे प्रसारित भी किया जाएगा ताकि ऐसे व्यक्तियों को चिह्नित किया जा सके और हतोत्साहित किया जा सके।
नगर निगम ऋषिकेश अब प्रत्येक माह एंप्लाइ आफ द मंथ तथा सेक्शन आफ द मंथ का चयन करेगा। माह के चयनित कर्मचारी की तस्वीर नगर निगम की दीवार पर प्रदर्शित की जाएगी।
नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि 26 जनवरी को नगर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए नगर निगम ऋषिकेश में कुछ महत्वपूर्ण संकल्प लिए गए। इसमें हर महीने अच्छा प्रदर्शन करने वाले एंप्लाइज को एंप्लाइ आफ द मंथ तथा सेक्शन आफ द मंथ का चयन किया जाएगा। तस्वीर नगर निगम की दीवार पर लगाई जाएगी।
खुले में कचरा फेंकने वालो की वीडियो बनाकर नगर निगम में देने वाले व्यक्ति को 500 रुपये का नगद इनाम दिया जाएगा। गीला तथा सूखा कूड़े का पृथक्करण कर नगर निगम वाहन को उपलब्ध कराने वाले वार्ड को विकास कार्यों में प्राथमिकता दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि कूड़ा पृथक्करण के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि प्रत्येक माह के अंतिम कार्य दिवस तक कर्मचारियों को वेतन व मानदेय उपलब्ध कराया जाएगा। नगर निगम में एक फोटो एवं आर्ट गैलरी तैयार भी तैयार की जाएगी, जिसमें नगर के विभिन्न कार्यक्रमों से तैयार एवं पुरस्कृत चित्रों एवं फोटोग्राफ को स्थान दिया जाएगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   29 Jan 2024 3:35 PM IST