राष्ट्रीय: कार में बोलेरो से लगी टक्कर, युवक ने बरसाई हॉकी स्टिक, केस दर्ज
गाजियाबाद, 29 जनवरी (आईएएनएस)। गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद के मोहन नगर में एक कार बोलेरो से पीछे से टच हो गई। इसके बाद कार सवार युवक ने बोलेरो पर हॉकी स्टिक बरसाई। घटना का वीडियो सामने आया है।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसकी कार सीज कर ली है।
कार पर पुलिस का स्टीकर लगा हुआ है।
गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद क्षेत्र के मोहन नगर में होंडा सिटी कार को पीछे से बोलेरो ने टच कर दिया। इसके बाद कार में सवार युवक मितुल ने कार में से हॉकी स्टिक निकाल कर बोलेरो पर बरसाना शुरू कर दिया। युवक ने बोलेरे की फ्रंट लाइट तोड़ दी। साथ ही उसके फ्रंट वाले शीशे पर भी हॉकी स्टिक बरसाई।
राह चलते किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया और उसको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई।
पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और कार सवार को हिरासत में ले लिया है। साथ ही कार को सीज कर दिया है।
आरोपी कार चालक के पिता मुरादाबाद में फॉरेंसिक डिपार्टमेंट में वैज्ञानिक हैं। इसी वजह से कार चालक ने अपनी कार के ऊपर पुलिस का स्टीकर लगा रखा था।
बोलेरो के ड्राइवर नितिन की तरफ से केस दर्ज हुआ है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   29 Jan 2024 3:50 PM IST