राष्ट्रीय: गाड़ी में छिपाकर हरियाणा से लाई जा रही शराब बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार
नोएडा, 29 जनवरी (आईएएनएस)। नोएडा के थाना सेक्टर 63 नोएडा पुलिस व आबकारी पुलिस टीम द्वारा संयुक्त प्रयास से तीन शराब तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। इनके कब्जे से सियाज गाड़ी में छिपाकर तस्करी कर हरियाणा से लाई जा रही अवैध शराब रेड लेवल एवं ब्लैक लेवल की कुल 36 बोतल, जिसकी कीमत करीब 60,000 रूपये है, बरामद की गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना सेक्टर 63, नोएडा पुलिस व आबकारी पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान लोकल इंटेलीजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर हरियाणा राज्य से गाड़ी में शराब की तस्करी कर ले जाने वाले 3 शराब तस्कर स्वागत, अशोक कुमार और गौरव कुमार को गिरफ्तार किया।
गाड़ी से अवैध शराब रेड लेवल एवं ब्लैक लेवल की कुल 36 बोतल बरामद की गई। स्वागत महावीर एंक्लेव थाना पालम न्यू दिल्ली का रहने वाला है। अशोक कुमार नोएडा और गौरव कुमार थाना सूर्यनगर, गाजियाबाद का रहने वाला है। इनकी गाड़ी से 24 बोतल रेड लेवल और 12 बोतल ब्लैक लेवल बरामद की गई है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   29 Jan 2024 9:45 PM IST