राष्ट्रीय: बिहार के कटिहार में राहुल गांधी ने किया रोड शो, बड़ी संख्या में उमड़े लोग
पटना, 31 जनवरी (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को बिहार के कटिहार में एक रोड शो किया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। राहुल गांधी अपनी 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के क्रम में सेना भर्ती के लिए तैयारी कर रहे युवाओं से भी मुलाकात करने पहुंचे और उन्हें न्याय का भरोसा दिया।
राहुल गांधी यात्रा के क्रम में मंगलवार की शाम कटिहार पहुंचे थे और बुधवार को रोड शो किया। राहुल गांधी एक वाहन की छत पर बैठे थे और शहर की मुख्य सड़कों से गुजरे।
उन्होंने सड़क पर जमा उत्साही भीड़ का हाथ हिलाकर अभिवादन किया तथा स्थानीय लोग सड़क के दोनों ओर कतारबद्ध होकर जुलूस को गुजरते हुए देखते रहे। कई लोगों ने राहुल गांधी पर फूल भी बरसाए।
शहीद चौक पर जब महात्मा गांधी, इंदिरा गांधी, जवाहर लाल नेहरू के सज्जा में बच्चों ने राहुल गांधी को ‘ड्रीम टू मीट यू‘ का पोस्टर दिखाया तो राहुल गांधी ने बच्ची को अपने पास बुलाकर चॉकलेट देते हुए ऑटोग्राफ भी दिया।
राहुल गांधी ने बिहार के कटिहार में सेना भर्ती के लिए तैयारी कर रहे नौजवानों से भी बात की और उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया। राहुल गांधी के साथ तारिक अनवर, शकील अहमद भी गाड़ी के ऊपर बैठे थे।
--आईएएनएस
एमएनपी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   31 Jan 2024 10:41 PM IST