अपराध: बिहार बस से कुचलकर छात्रा की मौत, आक्रोशित लोगों ने बस फूंका
बिहार शरीफ, 3 फरवरी (आईएएनएस)। बिहार के नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह एक यात्री बस से कुचलकर ट्यूशन पढ़ने जा रही एक छात्रा की मौत हो गई। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने बस चालक को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी और बस को भी आग के हवाले कर दिया।
पुलिस के अनुसार, कमदारगंज गांव की रहने वाली पुष्पा कुमारी ( 14) अन्य दिनों की तरह अपनी दो सहेलियों के साथ दीपनगर पढ़ने जा रही थी। इसी क्रम में बिहार शरीफ से राजगीर की ओर जा रही अनियंत्रित बस ने पुष्पा को कुचल दिया, इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
उधर, इस घटना से लोग आक्रोशित हो गए और सड़क पर उतरकर जमकर हंगामा किया। लोगों ने घटना के बाद भाग रहे बस चालक को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी। इसी बीच कुछ लोगों ने बस में भी आग लगा दी। बस पर सवार यात्रियों ने किसी तरह उतरकर अपनी जान बचाई।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को शांत किया। डीएसपी नरूल हक ने बताया कि बस में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। घायल बस के चालक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 Feb 2024 1:36 PM IST