अर्थव्यवस्था: यूपी सरकार आज पेश करेगी बजट

यूपी सरकार आज पेश करेगी बजट
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्याथ सरकार के दूसरे कार्यकाल का तीसरा आम बजट आज विधानसभा में पेश होगा। उससे पहले राज्य के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने लखनऊ में अपने आवास पर पूजा-अर्चना की। वह आज यूपी विधानसभा में राज्य का बजट पेश करेंगे। चुनावी साल है। ऐसे में बजट से जनता को कई सौगात मिल सकती है।

लखनऊ, 5 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्याथ सरकार के दूसरे कार्यकाल का तीसरा आम बजट आज विधानसभा में पेश होगा। उससे पहले राज्य के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने लखनऊ में अपने आवास पर पूजा-अर्चना की। वह आज यूपी विधानसभा में राज्य का बजट पेश करेंगे। चुनावी साल है। ऐसे में बजट से जनता को कई सौगात मिल सकती है।

इस मौके पर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि "2024-25 योगी सरकार का बजट राज्य के लोगों के लिए समृद्धि लाएगा। यह विकास को गति देगा और एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को हासिल करने के लिए आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि हम चुनाव के लिए हमेशा तैयार हैं। हर क्षेत्र की जरूरतों के हिसाब से उसका ख्याल रखा गया है।

वित्त मंत्री खन्ना ने कहा कि यह सर्वसमावेशी, सर्वस्पर्शी बजट है जो वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प पर आधारित है। यह बजट प्रदेश की अर्थव्यवस्था बनाने का मजबूत आधार स्तंभ बनेगा। इससे पहले वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने रविवार को अपने कार्यालय कक्ष में हस्ताक्षर कर इसे अंतिम रूप दिया। इसका आकार 7.5 लाख करोड़ से ज्यादा की उम्मीद है।

वित्त मंत्री ने कहा कि यह बजट सभी आधुनिक मापदंडों पर चलने का एक दस्तावेज है। प्रदेश के इस बजट में ऐसी सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं, bससे सभी नागरिक प्रदेश के विकास में अपना पूर्ण योगदान दे सकेंगे।

उधर, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सरकार की ओर से ये ही प्रयास है कि उत्तर प्रदेश को सर्वोत्तम प्रदेश बनाने वाला प्रदेश हो] लोग अच्छी उम्मीदें रखें। जनता की नजरों में विपक्ष खुद एक सवाल है। देश और दुनिया में यदि विकास की रफ्तार देखनी है] तो उत्तर प्रदेश में देखी जा सकती है।

-- आईएएनएस

विकेटी/सीबीटी

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 Feb 2024 12:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story