राष्ट्रीय: मुजफ्फरनगर में नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले दो गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर, 5 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से 43 किलो से ज्यादा अवैध गांजा बरामद किया गया है।
पकड़े गए दोनों आरोपी गांजे की सप्लाई होटल में करते थे।
थाना मंसूरपुर पुलिस ने अवैध गांजा की तस्करी करने वाले 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 43 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है।
थाना मंसूरपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध गांजा की तस्करी करने वाले 2 अभियुक्त -- चुन्नू (32) और अल्लाऊद्दीन (38) को थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर नावला फ्लाई ओवर के नीचे नावला गांव जाने वाले रास्ते पर गेट के पास से गिरफ्तार किया है।
इस अभियान में अभियुक्तों के कब्जे से 43 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा और तस्करी में इस्तेमाल एक हुंडई आई- टेन कार को जब्त किया गया है। आरोपियों के कब्जे से बरामद नशीला पदार्थ (गांजा) की अनुमानित कीमत करीब 3 लाख रुपये है।
पुलिस इनके और भी आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है और यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इनकी सप्लाई किन जगहों पर थी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 Feb 2024 1:00 PM IST