राष्ट्रीय: कांग्रेस अपने विधायकों के साथ बंधुआ मजदूर की तरह कर रही है व्यवहार विजय सिन्हा
नई दिल्ली, 5 फरवरी (आईएएनएस)। कांग्रेस पार्टी द्वारा बिहार के अपने विधायकों को हैदराबाद ले जाने की कड़ी आलोचना करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा है कि कांग्रेस अपने विधायकों के साथ बंधुआ मजदूरों की तरह व्यवहार कर रही है।
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने सोमवार को संसद भवन परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस के रवैये की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस की मानसिकता वंशवादी और जमींदारी प्रवत्ति की है ।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने विधायकों को बंधुआ मजदूर समझती है और बंधुआ मजदूर के रूप में ही उनके साथ व्यवहार करती है।
सिन्हा ने आगे कहा कि विधायक जनता के विश्वास और जनादेश को लेकर चुनकर आता है। उनका सम्मान के साथ रहने का और सम्मान से लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भागीदारी करने का पूर्ण अधिकार है और इस अधिकार का हनन नहीं करना चाहिए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 Feb 2024 2:29 PM IST