राष्ट्रीय: दमोह में 'हाथ काटने' की धमकी की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

दमोह में हाथ काटने की धमकी की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश
मध्य प्रदेश के दमोह जिले में दो लोगों के विवाद ने सांप्रदायिक तनाव का रूप ले लिया। एक वर्ग के लोगों ने थाने में पहुंचकर दूसरे वर्ग से जुड़े व्यक्ति के हाथ तक काटने की बात कही। इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं।

भोपाल/दमोह, 5 फरवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में दो लोगों के विवाद ने सांप्रदायिक तनाव का रूप ले लिया। एक वर्ग के लोगों ने थाने में पहुंचकर दूसरे वर्ग से जुड़े व्यक्ति के हाथ तक काटने की बात कही। इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं।

दरअसल, शनिवार को दो लोगों के बीच दमयंती नगर में विवाद हो गया, इस विवाद के बाद एक वर्ग से जुड़े सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए और थाने का घेराव करते हुए हंगामा किया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों से धक्का-मुक्की भी हुई। इसके साथ ही माइक पर हाथ और गर्दन काटने तक की बात कही गई। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक्स पर दमोह की घटना पर नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा, "दमोह में उपद्रवियों ने कानून और व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास किया, जिसे पुलिस प्रशासन ने समय पर संभाल लिया। प्रदेश में शांति और कानून व्यवस्था बनाये रखना हमारी प्राथमिकता है। दमोह की घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिये गए हैं।"

मुख्यमंत्री के निर्देश पर मजिस्ट्रियल जांच के लिए अपर कलेक्टर मीना मसराम को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। जांच के मुख्य बिंदु भी जिलाधिकारी मयंक अग्रवाल ने तक कर दिए हैं। इस जांच में घटना का कारण पता किया जाएगा, इसके अलावा घटना के लिए जिम्मेदार लोगों का पता किया जाएगा। घटना में शामिल लोगों का असामाजिक तत्वों से क्या संबंध है, यह भी पता किया जाएगा। इसके अलावा इस तरह की घटना ना हो, इसके लिए आवश्यक सुझाव दिए जाएंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 Feb 2024 7:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story