राष्ट्रीय: महेंद्र भट्ट ने कहा, यूसीसी का समर्थन करने वाले विधायकों का सम्मान करेगी पार्टी
देहरादून, 6 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विधानसभा में 2 बजे के बाद समान नागरिकता कानून 2024 को रखेंगे। पारित होने पर विधयेक को राज्यपाल के पास हस्ताक्षर के लिए भेजा जाएगा। राज्यपाल की मंजूरी के बाद इसे कानून के रूप में उत्तराखंड राज्य में लागू कर दिया जाएगा।
सरकार जहाँ एक तरफ यूसीसी को राज्य में लागू कर देश के सामने एक नजीर पेश करना चाहती है, वहीं विपक्ष सरकार की इस ड्राफ्ट को जल्दबाजी में लागू करने की वजह पूछ रहा है।
दूसरी तरफ, यूसीसी के प्रदेश में लागू होने की बात पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, यूसीसी का समर्थन करने वाले विधायकों का पार्टी सम्मान करेगी।
प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि जो विधायक यूसीसी का समर्थन करेंगे उनका मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सम्मान करेंगे।
इतना ही नहीं ये सम्मान कार्यक्रम एक दो दिन यानी आज या कल में ही आयोजित होगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 Feb 2024 3:31 PM IST