अंतरराष्ट्रीय: सउदी अरब के विश्व प्रतिरक्षा मेले में प्रदर्शन करेगी चीनी वायु सेना की ऐरोबेटिक्स टीम

सउदी अरब के विश्व प्रतिरक्षा मेले में प्रदर्शन करेगी चीनी वायु सेना की ऐरोबेटिक्स टीम
सउदी अरब में दूसरा विश्व प्रतिरक्षा मेले का उद्घाटन 4 फरवरी को रियाद में हुआ ।चीनी प्रतिरक्षा प्रदर्शनी मंडल और चीनी वायु सेना की ऐरोबेटिक्स टीम इस में भाग ले रही हैं।

बीजिंग, 6 फरवरी (आईएएनएस)।सउदी अरब में दूसरा विश्व प्रतिरक्षा मेले का उद्घाटन 4 फरवरी को रियाद में हुआ ।चीनी प्रतिरक्षा प्रदर्शनी मंडल और चीनी वायु सेना की ऐरोबेटिक्स टीम इस में भाग ले रही हैं।

चीनी पोली वैज्ञानिक व तकनीकी कंपनी के उप महाप्रबंधक ह च्यांगपो ने बताया कि चीनी प्रतिरक्षा उद्योग के प्रतिनिधि के नाते कंपनी ने मैत्रीपूर्ण देशों के लिए चीन के सब से नये प्रतिरक्षा उत्पाद लाये हैं। इस के अलावा आतंकवाद के विरोध जैसे गैर पारंपरिक ख़तरे के निपटारे लिए कंपनी ने पुलिस के लिए आतंकवाद विरोधी उत्पाद भी प्रस्तुत किए हैं। इस मेले के दौरान चीनी वायु सेना की “पायी” ऐरोबेटिक्स टीम विभिन्न देशों के दर्शकों के लिए शानदार उड़ान प्रदर्शन करेगी।

ध्यान रहे, 75 देशों के 770 से प्रतिनिधि मंडल और प्रदर्शक कंपनियां इस मेले में भाग ले रहे हैं ,जो 8 फरवरी तक चलेगा।

(साभार : चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 Feb 2024 5:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story