राष्ट्रीय: ग्रेटर नोएडा में अतीक अहमद की करोड़ों की प्रॉपर्टी कुर्क

ग्रेटर नोएडा में अतीक अहमद की करोड़ों की प्रॉपर्टी कुर्क
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर में माफिया गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके करीबियों पर कार्रवाई लगातार जारी है। ग्रेटर नोएडा में अतीक की करोड़ों की प्रॉपर्टी को कुर्क किया गया। अतीक की ग्रेटर नोएडा में स्थित कोठी को कुर्क किया गया। पुलिस ने ढोल-नगाड़े बजाकर कार्रवाई की।

ग्रेटर नोएडा, 7 फरवरी (आईएएनएस)। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर में माफिया गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके करीबियों पर कार्रवाई लगातार जारी है। ग्रेटर नोएडा में अतीक की करोड़ों की प्रॉपर्टी को कुर्क किया गया। अतीक की ग्रेटर नोएडा में स्थित कोठी को कुर्क किया गया। पुलिस ने ढोल-नगाड़े बजाकर कार्रवाई की।

माफिया अतीक अहमद की मौत हो चुकी है। योगी सरकार उसके व उसके सहयोगियों की अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों पर कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में प्रयागराज पुलिस के आदेश पर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर बीटा टू थाना पुलिस और नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 36 में स्थित अतीक अहमद की आलीशान कोठी को कुर्क किया।

ढोल-नगाड़े बजाते हुए लाउडस्पीकर के माध्यम से मुनादी करते हुए पुलिस ने अतीक अहमद की कोठी को सील कर दिया। अतीक की कोठी सेक्टर 36, ए-107 में है। इस तीन मंजिला कोठी की कीमत करीब 7 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि इसी कोठी में रहकर अतीक अहमद के बेटे ने एक नामी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की थी। ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज के आदेश के बाद पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर कुर्की की कार्रवाई की गई है।

--आईएएनएस

पीकेटी/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   8 Feb 2024 10:48 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story