राष्ट्रीय: दिल्ली में ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौके पर ही मौत
नई दिल्ली, 8 फरवरी (आईएएनएस)| दक्षिणी दिल्ली के महरौली इलाके में गुरुवार को एक ट्रक की चपेट में आने से 60 वर्षीय एक साइकिल चालक की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
मृतक की पहचान महादेवा के रूप में की गई, जो उत्तर प्रदेश के अमेठी का रहने वाला था और राष्ट्रीय राजधानी के राजपुर खुर्द इलाके में रहता था।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि कहा कि गुरुवार सुबह 6:31 बजे महरौली पुलिस स्टेशन में एक ट्रक द्वारा एक साइकिल सवार को टक्कर मारने के संबंध में पुलिस नियंत्रण कक्ष कॉल प्राप्त हुई, इसके बाद एक पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा," वाई-प्वाइंट, छतरपुर मेें एक व्यक्ति खून से लथपथ मृत पड़ा हुआ था और उसकी क्षतिग्रस्त साइकिल भी वहीं पड़ी थी।"
शव को अस्पताल ले जाया गया। अधिकारी ने कहा, “महादेवा फूल मंडी (फूल बाजार), छतरपुर से फूल लेता था और उसे आसपास के घरों और फार्म हाउसों में पहुंचाता था।”
अधिकारी ने आगे कहा कि सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किया जा रहा है और हमलावर वाहन और चालक का पता लगाने के लिए और प्रयास किए जा रहे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 Feb 2024 3:24 PM IST