राष्ट्रीय: हल्द्वानी मामला मुख्यमंत्री धामी ने घायल पत्रकारों का उपचार प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए
देहरादून/हल्द्वानी, 9 फरवरी (आईएएनएस)। हल्द्वानी के वनभूलपुरा इलाके में प्रशासन द्वारा अवैध मदरसा और नमाज स्थल को ध्वस्त किए जाने का कवरेज करने गए पत्रकारों पर उपद्रवी तत्वों द्वारा हमले किए जाने का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संज्ञान लिया है।
मुख्यमंत्री ने सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी को निर्देश दिए हैं कि घायल पत्रकारों का उपचार प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। उन्होंने घायल पत्रकारों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
उधर, नैनीताल के जिलाधिकारी ने कहा है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा, "हमारे पास वीडियो रिकॉर्डिंग से लेकर दंगाइयों के अनेक इनपुट हैं, उन सबको एकत्र किया जा रहा है। साथ ही नुकसान की भरपाई दंगाइयों को ही करना होगा। घटना के बारेे में और जानकारी जुटाने के लिए दंगाइयों के पोस्टर भी जारी किए जाएंगे।"
उन्होंने कहा कि इस घटना पर पुलिस और प्रशासन ने धैर्य का परिचय दिया है। अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान रुकने वाला नहीं है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 Feb 2024 1:16 PM IST