राष्ट्रीय: गाजियाबाद में प्लास्टिक कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत से पाया काबू
गाजियाबाद, 9 फरवरी (आईएएनएस)। गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद इलाके में बीती देर रात तकरीबन 3 बजे प्लास्टिक के गोदाम में भीषण आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को मिली। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियों ने करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है और फायर ब्रिगेड ने पूरी तरीके से आग पर काबू पा लिया है।
गाजियाबाद के चीफ फायर ऑफिसर राहुल पाल से मिली जानकारी के मुताबिक, ग़ाज़ियाबाद के फ़ायर स्टेशन साहिबाबाद में रात करीब 3 बजे राजीव कॉलोनी तुलसी निकेतन साहिबाबाद में कबाड़ के गोदाम में आग लगने की सूचना मिली।
सूचना मिलते ही फायर स्टेशन साहिबाबाद से 2 फायर टैंकर और यूनिट घटनास्थल के लिए रवाना हुए।
घटनास्थल पर जाकर देखा तो आग तेजी से फैल रही थी। इसके बाद 3 फायर टैंकर फायर स्टेशन वैशाली से तथा 2 फायर टैंकर फायर स्टेशन कोतवाली से घटनास्थल पर मंगवाया गया।
आग पूरे गोदाम में फैल गई थी और आग की लपटें, काला धुआं बहुत तेज था।
फ़ायर यूनिट ने शीघ्रता से होज लाइन फैलाकर फ़ायर फ़ाइटिंग का काम शुरू किया। आग को आस-पास के घरों में पहुंचने से पहले ही फायर यूनिट ने कड़ी मशक्कत से काबू करते हुए रोक दिया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 Feb 2024 1:26 PM IST