राजनीति: अनंत विजय की पुस्तक ओवर द टॉप ओटीटी का मायाजाल का विमोचन, किताब मनोरंजन के इस नए युग की जटिलताओं को समझने का आईना

अनंत विजय की पुस्तक ओवर द टॉप ओटीटी का मायाजाल का विमोचन, किताब मनोरंजन के इस नए युग की जटिलताओं को समझने का आईना
प्रभात प्रकाशन की तरफ से प्रकाशित वरिष्ठ पत्रकार और स्तंभकार अनंत विजय की किताब 'ओवर द टॉप ' का लोकार्पण इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र के समवेत सभागार में शुक्रवार की शाम को हुआ। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर, कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर, इंदिरा गांधी कला केंद्र के सदस्य सचिव प्रो सच्चिदानंद जोशी के अलावा भारी संख्या में साहित्य और मीडिया से जुड़े लोग उपस्थित रहे।

नई दिल्ली, 10 फरवरी (आईएएनएस)। प्रभात प्रकाशन की तरफ से प्रकाशित वरिष्ठ पत्रकार और स्तंभकार अनंत विजय की किताब 'ओवर द टॉप ' का लोकार्पण इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र के समवेत सभागार में शुक्रवार की शाम को हुआ। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर, कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर, इंदिरा गांधी कला केंद्र के सदस्य सचिव प्रो सच्चिदानंद जोशी के अलावा भारी संख्या में साहित्य और मीडिया से जुड़े लोग उपस्थित रहे।

पुस्तक 'ओवर द टॉप ओटीटी' का लोकार्पण सुनील आंबेकर जी के द्वारा किया गया, वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा युवा एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रोफेसर सच्चिदानंद जोशी मौजूद रहे।

इस मौके मौके पर सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को कहा कि ओटीटी प्लेटफार्मों की आलोचना करने के बजाय उन्हें सही रास्ते पर लाने का प्रयास किया जाना चाहिए और भारतीय कहानियों, संस्कृति और परंपराओं को विश्व दर्शकों तक ले जाने के लिए इसका उपयोग किया जाना चाहिए।

अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि वो ओटीटी के सेल्फ रेगुलेशन के पक्षधर हैं। सरकार चाहती है कि जब कंटेंट के क्षेत्र में सीमाएं खत्म हो चुकी हैं, तब भारत की मीडिया इंडस्ट्री के सामने विश्व का नेतृत्व करने वाला बनने की संभावनाएं ज्यादा प्रबल हैं। ठाकुर ने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार कंटेंट क्रिएशन की रचनात्मकता के लिए किसी भी तरह से आड़े नहीं आएगी, लेकिन इसको लेकर जीरो टॉलरेंस का दृष्टिकोण अपनाएगी। क्योंकि रचनात्मकता की आड़ में कुछ और ही परोसा नहीं जा सकता है।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि ओटीटी और यूट्यूब जैसे प्लेटफार्मों ने देश में कंटेंट तैयार करने वालों के लिए भारतीय कहानियों, संस्कृति और परंपरा को दुनिया के विभिन्न कोनों तक ले जाने का एक बड़ा अवसर सबको दिया है। ऐसे में हमें इसकी आलोचना करने के बजाय ऐसे प्लेटफार्मों को सही रास्ते पर लाने का प्रयास करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि ओटीटी प्लेटफार्मों के जरिए भारतीय सामग्री को दुनिया भर में ले जाया जा सके। उन्होंने कहा, मैं इसे सकारात्मक तरीके से देखता हूं। हमें उनकी गलत प्रथाओं को खत्म करना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि हम अच्छे कंटेंट के जरिए भारत की आवाज दुनिया तक पहुंचाएं।

मंत्री ने कहा कि सरकार ने ओटीटी प्लेटफार्मों के लिए सेल्फ रेगुलेशन को प्रोत्साहित किया है लेकिन घटिया सामग्री की शिकायतों पर कार्रवाई करने में संकोच नहीं किया है। सेल्फ रेगुलेशन के नाम पर, यदि आप नग्नता, अभद्र भाषा का प्रदर्शन करते हैं, तो हमने पहले भी कड़े कदम उठाए हैं और भविष्य में भी ऐसा करने में संकोच नहीं करेंगे।

वहीं, किताब का विमोचन करते हुए आरएसएस नेता सुनील अंबेकर ने मनोरंजन क्षेत्र में स्टार्ट-अप को प्रोत्साहित करने और इस क्षेत्र में एकाधिकार के निर्माण के खिलाफ सुरक्षा की भी वकालत की। आंबेकर ने कहा कि ओटीटी प्लेटफार्मों ने भारत की विविधता को प्रदर्शित करने के रास्ते दिए हैं और युवाओं के लिए अवसर भी पैदा किए हैं।

इन प्लेटफार्मों ने हमारे लिए एक अच्छा अवसर प्रस्तुत किया है। हमें इसका दुरुपयोग नहीं करना चाहिए। कुछ लोगों में ऐसी प्रवृत्ति होती है कि वे कमियों पर इस हद तक जोर देते हैं कि वे दुकान बंद कर देते हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 Feb 2024 2:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story