अपराध: एनआईए ने आंध्र प्रदेश के रायदुर्ग में की छापेमारी
अमरावती, 21 मई (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने मंगलवार को बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में छापेमारी की।
एनआईए की टीम ने रायदुर्ग कस्बे के नागुला बाउली इलाके में एक घर की तलाशी ली। टीम ने विस्फोट मामले के आरोपियों के साथ कथित संबंधों के बारे में पूछताछ के लिए एक युवक को भी हिरासत में लिया है।
बेंगलुरु की एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करने वाले युवक के बैंक अकाउंट में कथित तौर पर बड़ी रकम जमा हुई थी।
रिपोर्ट के अनुसार, एनआईए की टीम तमिलनाडु के कोयंबटूर स्थित दो डॉक्टरों के आवासों पर भी छापेमारी कर रही है।
गौरतलब है कि एक मार्च को बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में विस्फोट हुआ था, जिसमें 10 लोग घायल हो गए थे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 May 2024 4:01 PM IST