कुछ लोग सत्ता में रहते हुए सिर्फ अपने परिवार के लिए काम करते रहे नीतीश कुमार

कुछ लोग सत्ता में रहते हुए सिर्फ अपने परिवार के लिए काम करते रहे  नीतीश कुमार
बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान को तेज करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को सिवान और गोपालगंज जिले में ताबड़तोड़ जनसभाओं को संबोधित किया। एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित विशाल सभाओं में नीतीश कुमार ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और विपक्ष पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने जनता से एनडीए को भारी मतों से जिताने की अपील की।

सिवान/गोपालगंज, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान को तेज करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को सिवान और गोपालगंज जिले में ताबड़तोड़ जनसभाओं को संबोधित किया। एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित विशाल सभाओं में नीतीश कुमार ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और विपक्ष पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने जनता से एनडीए को भारी मतों से जिताने की अपील की।

सिवान की सभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा, "2005 से पहले बिहार में अपराध और भय का राज था। लोग शाम को घर से निकलने में डरते थे, लेकिन अब कानून का राज कायम है। कोई अपराधी बच नहीं सकता, व्यवस्था पूरी तरह पारदर्शी है।"

उन्होंने राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए बताया कि सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में ऐतिहासिक काम हुए हैं। 10 लाख सरकारी नौकरियां दे चुके हैं, अब लक्ष्य 40 लाख रोजगार का है। एक करोड़ 21 लाख महिलाओं को रोजगार से जोड़ा गया है।

सीएम नीतीश कुमार ने नगर निकायों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण, पेंशन राशि 400 से बढ़ाकर 1,100 रुपए, मुफ्त बिजली (125 यूनिट तक) और सोलर ऊर्जा योजनाओं का जिक्र किया।

उन्होंने मुस्लिम समुदाय और अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए शिक्षा सुधार और वेतनमान बढ़ोतरी का उल्लेख करते हुए कहा, "मुस्लिमों के लिए कब्रिस्तान की घेराबंदी की गई, तो मंदिरों की चारदीवारी भी बनवाई गई है। पहले हिंदू-मुस्लिम के नाम पर राजनीति होती थी, अब सब खत्म हो गया। बिहार पुलिस में महिलाओं की संख्या पूरे भारत में सबसे ज्यादा है।"

गोपालगंज की सभा में भी सीएम नीतीश कुमार ने लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "कुछ लोग सत्ता में रहते हुए सिर्फ अपने परिवार के लिए काम किए, बिहार के लिए नहीं। ऐसे लोगों को वोट मत दो।"

उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में 5 लाख से अधिक शिक्षकों की भर्ती, नए मेडिकल कॉलेजों का निर्माण और वृद्धा पेंशन में बढ़ोतरी का श्रेय लिया। उन्होंने केंद्र सरकार की सराहना की और कहा, "पीएम मोदी बिहार के विकास में भरपूर मदद कर रहे हैं।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 Oct 2025 11:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story