अपराध: नोएडा ट्रैफिक पुलिस का अभियान, एक दिन में काटा 182 गाड़ियों का चालान

नोएडा ट्रैफिक पुलिस का अभियान, एक दिन में काटा 182 गाड़ियों का चालान
नोएडा में बीती रात सेंट्रल जोन के 8 थाना क्षेत्रों में पुलिस अधिकारियों ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों और खुले में शराब पीने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की।

नोएडा, 24 अगस्त (आईएएनएस)। नोएडा में बीती रात सेंट्रल जोन के 8 थाना क्षेत्रों में पुलिस अधिकारियों ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों और खुले में शराब पीने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की।

आंकड़ों के मुताबिक, 182 वाहनों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान किया गया और दो गाड़ियां सीज की गई। इसके साथ-साथ खुले में शराब पीने वाले 216 के खिलाफ भी 292 बीएनएस की धारा के तहत कार्रवाई की गई।

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा जोन शक्ति मोहन अवस्थी के नेतृत्व में सेन्ट्रल नोएडा जोन में अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग करते हुए थाना फेस-2 पुलिस ने 235 वाहनों को चेक करते हुए 32 वाहनों, थाना फेस-3 पुलिस ने 127 वाहनों को चेक करते हुए 32 वाहनों, थाना सेक्टर-63 पुलिस ने 210 वाहनों को चेक करते हुए 37 वाहनों, थाना बिसरख पुलिस ने 175 वाहनों को चेक करते हुए 25 वाहनों, थाना बादलपुर पुलिस ने 120 वाहनों को चेक करते हुए 18 वाहनों, थाना सूरजपुर पुलिस ने 110 वाहनों को चेक करते हुए 8 वाहनों, थाना इकोटेक-3 पुलिस ने 185 वाहनों को चेक करते हुए 20 वाहनों और थाना सेक्टर-142 पुलिस ने 120 वाहनों को चेक करते हुए 10 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की।

इस अभियान के दौरान सेंट्रल नोएडा जोन में कुल 182 वाहनों के खिलाफ एमवी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए 2 वाहनों को सीज किया गया। इसके अलावा सेन्ट्रल नोएडा जोन में विभिन्न थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग करते हुए कुल 216 व्यक्तियों के विरुद्ध खुले में शराब पीने पर धारा 292 बीएनएस के अंतर्गत कार्यवाही की गई।

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर में अक्सर अलग-अलग जोन में इस तरीके का अभियान चलाया जाता है। ताकि सड़कों पर बढ़ने वाले अपराध पर लगाम लगाई जा सके और यातायात का नियम यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले बेलगाम वाहनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लग सके।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 Aug 2024 10:59 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story