लोकसभा चुनाव 2024: गौतमबुद्ध नगर में महेश शर्मा के लिए चुनाव प्रचार करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, नोएडा स्टेडियम में होगा प्रोग्राम
नोएडा, 9 अप्रैल (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नोएडा में भी सभी दलों के प्रत्याशी पसीना बहा रहे हैं। अपनी-अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए दिग्गज नेता चुनावी मैदान में उतरकर जनता से वोट देने की अपील कर रहे हैं।
इसी कड़ी में गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार डॉक्टर महेश शर्मा के चुनाव प्रचार के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नोएडा पहुंच रहे हैं। जहां वो एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे।
जानकारी के मुताबिक 13 अप्रैल को नोएडा स्टेडियम में रैली का आयोजन किया जा सकता है, लेकिन फिलहाल अभी इस तारीख का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट को बीजेपी का गढ़ माना जाता है। ऐसे में इस बात की उम्मीद जताई जा रही है कि अमित शाह की रैली के दौरान बड़ी संख्या में भीड़ जुट सकती है।
जानकारी यह भी सामने आई है कि अमित शाह का कार्यक्रम शाम 5 बजे के आसपास रखा गया है। बीजेपी के तमाम बड़े नेता और कार्यकर्ता गृह मंत्री अमित शाह के इस चुनावी दौरे तो सफल बनाने में जुटे हुए हैं।
गौरतलब है कि गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर बीजेपी, सपा-कांग्रेस गठबंधन और बसपा के साथ कुल 15 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनमें सपा प्रत्याशी डॉ. महेंद्र नागर, बसपा प्रत्याशी राजेंद्र सिंह सोलंकी, भाजपा उम्मीदवार डॉक्टर महेश शर्मा के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 April 2024 5:35 PM IST