बॉलीवुड: 'चोट दिल पे लगी' पर परफॉर्म करना मेरे लिए सपने की तरह नायला ग्रेवाल
मुंबई, 11 जून (आईएएनएस)। एक्ट्रेस नायला ग्रेवाल अपनी अपकमिंग फिल्म 'इश्क विश्क रिबाउंड' को लेकर काफी चर्चाओं में है। फिल्म रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। एक्ट्रेस ने 2003 की रोमांटिक ड्रामा 'इश्क विश्क' के ट्रैक 'चोट दिल पे लगी' के रीक्रिएटेड वर्जन के बारे में खुलकर बात की।
एक्ट्रेस ने बताया कि वह इस गाने को सुनते हुए बड़ी हुई हैं और अब इसका हिस्सा बनना वाकई जादू की तरह है।
'इश्क विश्क रिबाउंड' शाहिद कपूर, अमृता राव और शहनाज ट्रेजरीवाला स्टारर सुपरहिट फिल्म 'इश्क विश्क' का सीक्वल है, जिसे केन घोष ने डायरेक्ट किया था।
इस फिल्म का पॉपुलर सॉन्ग 'चोट दिल पे लगी' को अलीशा चिनॉय और कुमार सानू ने गाया था।
'इश्क विश्क रिबाउंड' में इस लव सॉन्ग का रीक्रिएटेड वर्जन है।
नायला ग्रेवाल ने कहा, "सेट पर होना, एक ऐसे गाने पर परफॉर्म करना, जिसे सुनकर मैं बड़ी हुई हूं, मेरे लिए एक सपने जैसा है। 'चोट दिल पे लगी' का जादू आज भी बरकरार है। इसे मॉडर्न टच के साथ रीक्रिएट करना मेरे लिए काफी अच्छा एक्सपीरियंस रहा।''
एक्ट्रेस ने आगे कहा, "मुझे याद है, जब मैं छोटी थी, तो मैंने ओरिजनल सॉन्ग 'इश्क विश्क' देखा था। म्यूजिक और स्टोरी ने पूरी तरह से मुझे दीवाना बना दिया था। अब इसका हिस्सा बनना मेरे लिए वाकई सम्मान की बात है।"
नायला ने कहा, "यह एक्सपीरियंस पुरानी यादों और नए का शानदार मिक्सअप है। मुझे पूरा यकीन है कि ऑडियंस इसे देखने पर वही जादू महसूस करेगी। ओरिजनल फिल्म के इमोशन्स और रोमांस को शामिल किया गया है। एक फ्रेश वाइब के साथ मुझे लगता है कि आज की ऑडियंस को यह काफी पसंद आएगा।"
'इश्क विश्क रिबाउंड' को निपुण धर्माधिकारी डायरेक्ट कर रहे हैं और रमेश तौरानी फिल्म के प्रोड्यूसर हैं।
यह एक मॉडर्न लव पर बेस्ड स्टोरी है, जिसमें चार दोस्तों की लाइफ को दिखाया गया है।
फिल्म में नायला के अलावा, रोहित सराफ, जिबरान खान और पश्मीना रोशन लीड रोल में हैं। रोहित के अपोजिट में पश्मीना रोशन हैं।
पश्मीना ऋतिक रोशन की कजिन हैं और इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं।
फिल्म 21 जून को रिलीज होने वाली है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 Jun 2024 1:11 PM IST