ओडिशा के युवा तीरंदाजों का कमाल 4 स्वर्ण, 5 रजत, 1 कांस्य मेडल जीतकर राष्ट्रीय स्तर पर रनर-अप बने
भुवनेश्वर, 12 जनवरी (आईएएनएस)। ओडिशा के युवा तीरंदाजों ने 69वें नेशनल स्कूल गेम्स अंडर-17 तीरंदाजी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य का नाम रोशन किया है। झारखंड के रांची में 6 से 10 जनवरी 2026 तक आयोजित इस प्रतियोगिता में ओडिशा ने कुल 10 मेडल जीते, जिसमें 4 गोल्ड, 5 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज शामिल हैं। ओडिशा ओवरऑल रनर-अप रहा, जबकि महाराष्ट्र पहले और झारखंड तीसरे स्थान पर रहा।
ओडिशा टीम को स्कूल एवं जन शिक्षा विभाग के तहत ओडिशा राज्य स्कूल खेल संघ द्वारा मैदान में उतारा गया था। राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाले 18 खिलाड़ियों में 11 लड़कियां और 7 लड़के शामिल थे। इस सफलता से राज्य में युवा खेल प्रतिभाओं को नई प्रेरणा मिली है और वे राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धियां हासिल करने के लिए प्रोत्साहित हुए हैं।
मयूरभंज जिले के बारीपदा स्थित यूजीपी गवर्नमेंट हाई स्कूल के कक्षा 10 के छात्र रोहित कुमार मरांडी टूर्नामेंट के स्टार साबित हुए। उन्होंने 30-मीटर इंडियन राउंड, 30-मीटर ओलंपिक राउंड और मिक्स्ड टीम इवेंट में तीन गोल्ड मेडल जीते, साथ ही ओवरऑल 30 मीटर और 20 मीटर कैटेगरी में एक सिल्वर भी हासिल किया। भुवनेश्वर के केआईएसएस स्कूल की रेशमा मल्लिक ने रोहित के साथ मिलकर 30-मीटर मिक्स्ड टीम इवेंट में गोल्ड जीता।
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सोशल मीडिया पर रोहित और रेशमा को बधाई देते हुए कहा कि इनकी सफलता ओडिशा के लिए गर्व की बात है और उन्होंने चार गोल्ड मेडल जीतकर राज्य का मान बढ़ाया।
क्योंझर जिले की सुनीता नाइक ने 60-मीटर रिकर्व राउंड में सिल्वर और 60-मीटर व्यक्तिगत इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता। इसी कैटेगरी में सबित्री पात्रो (क्योंझर), टेनिश मेहर (सुंदरगढ़) और पंखी भात्रा (भुवनेश्वर) ने भी सिल्वर मेडल जीतकर ओडिशा की मेडल तालिका में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
यह प्रदर्शन ओडिशा की खेल नीतियों और युवा खिलाड़ियों के प्रशिक्षण की सफलता को दर्शाता है। राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है, जिससे स्कूली स्तर पर प्रतिभाएं निखर रही हैं। ओडिशा के युवा तीरंदाजों की यह जीत भविष्य में ओलंपिक और एशियाई खेलों में भी राज्य का प्रतिनिधित्व मजबूत करने की उम्मीद जगाती है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 Jan 2026 11:10 PM IST












