राजनीति: राहुल हमेशा देश के खिलाफ बयान देते हैं ओपी राजभर

लखनऊ, 29 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मंत्री ओपी राजभर ने संत प्रेमानंद के महिलाओं के संदर्भ में दिए बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि वह इस बयान से बिल्कुल सहमत नहीं हैं। आज देश की आधी आबादी महिलाएं हैं और कई महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी संभाल रही हैं।
उन्होंने कहा कि ऐसे बयानों से समाज में नकारात्मकता फैलती है, जो ठीक नहीं है।
उन्होंने आगे कहा कि डिंपल यादव पर किसी ने उंगली उठाई। लेकिन, अखिलेश यादव ने अपनी पत्नी के बचाव में खुलकर बोलना जरूरी नहीं समझा। पति का नैतिक कर्तव्य होता है कि वह अपनी पत्नी के साथ खड़ा हो, लेकिन अखिलेश चुप्पी साधे हुए हैं, जबकि डिंपल खुद सामने आकर लोगों को जवाब दे रही हैं।
राजभर ने कहा कि वे देश के मुद्दों से भागते हैं। जब कैबिनेट या सर्वदलीय बैठकें होती हैं, तो विपक्ष को अपनी बात रखने का मौका मिलता है। अगर कोई मुद्दा उठाना है, तो उसे वहां तय करना चाहिए। लेकिन, बैठक के बाद बाहर आकर अलग बयानबाजी करना सही नहीं है। अगर स्पीकर ने तय मुद्दों से हटकर चर्चा नहीं होने दी, तो विपक्ष को इसका विरोध करना चाहिए। लेकिन, वे सिर्फ विरोध के लिए विरोध करते हैं।
राजभर ने कहा कि जनता ने पीएम मोदी को देश की सेवा के लिए चुना है और वे अपनी जिम्मेदारियां निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे मुद्दों पर ध्यान देना जरूरी है। लेकिन, विपक्ष इनसे ध्यान हटाकर सिर्फ राजनीति करता है।
राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए राजभर ने कहा कि कांग्रेस नेता की विदेश जाकर भारत को कटघरे में खड़ा करने की आदत बन गई है। राहुल हमेशा देश के खिलाफ बयान देते हैं। सोनिया गांधी ने भी ऐसा ही रवैया अपनाया, जो गलत है। विपक्ष को देश के हित में सोचना चाहिए, नहीं तो उनकी साख खत्म हो जाएगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   29 July 2025 6:57 PM IST