साउथर्न सिनेमा: महिला दिवस पर उपासना कामिनेनी बोलीं- ‘महिलाओं का फाइनेंशली मजबूत होना जरूरी’

महिला दिवस पर उपासना कामिनेनी बोलीं- ‘महिलाओं का फाइनेंशली मजबूत होना जरूरी’
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अपोलो हॉस्पिटल्स की वाइस चेयरपर्सन और अभिनेता राम चरण की पत्नी उपासना कामिनेनी कोनिडेला ने महिलाओं से आर्थिक रूप से स्वतंत्र होने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि एक महिला का फाइनेंशली मजबूत होना उसकी गरिमा और बेहतर भविष्य से भी संबंधित है।

चेन्नई, 8 मार्च (आईएएनएस)। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अपोलो हॉस्पिटल्स की वाइस चेयरपर्सन और अभिनेता राम चरण की पत्नी उपासना कामिनेनी कोनिडेला ने महिलाओं से आर्थिक रूप से स्वतंत्र होने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि एक महिला का फाइनेंशली मजबूत होना उसकी गरिमा और बेहतर भविष्य से भी संबंधित है।

एक्स हैंडल पर शेयर किए गए एक वीडियो क्लिप में उपासना ने कहा, "क्या होगा अगर आपको कभी पैसे मांगने की जरूरत ही न पड़े? क्या होगा अगर आपकी पसंद वास्तव में आपकी हो? फाइनेंशियली मजबूती या खुद के पैर पर खड़ा होना आपके जीवन, आपके सपनों और आपके भविष्य से संबंधित है।"

इसके साथ उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण सवाल भी किए, जो महिलाओं को फाइनेंशली रूप से मजबूत होने से संबंधित है।

उन्होंने कहा, "वित्तीय स्वतंत्रता का मतलब है एक स्थिर आय होना, अपने वित्तीय निर्णय खुद लेना, समझदारी से बचत और निवेश करना और किसी और पर निर्भर हुए बिना अपना भविष्य सुरक्षित करना।"

उपासना ने दावा किया कि जब महिलाएं आर्थिक रूप से स्वतंत्र होती हैं, तो वे अपने स्वास्थ्य, अपने परिवार और सपनों के बारे में बेहतर तरीके से सोच पाती हैं। उन्होंने महिलाओं से पूछा, "अगर आपके पास वित्तीय स्वतंत्रता होती, तो आपकी शादी कितनी अलग होती? आप अपने माता-पिता या बच्चों के लिए क्या अलग करतीं? वित्तीय निर्भरता के कारण आपके कौन से सपने पूरे नहीं हो पाए? आपको अपने वित्त पर नियंत्रण रखने से कौन सी चीज रोक रही है?"

उपासना ने विचारधारा को स्पष्ट करते हुए वित्तीय स्वतंत्रता कमाई करने की क्षमता, बचत, बजट, निवेश को समझने, संपत्ति बनाने, सुरक्षा और सेवानिवृत्ति, स्वास्थ्य सेवा और खर्चों की योजना बनाने पर बात की।

उपासना अक्सर महिलाओं को सशक्त बनाने की बात करती हैं और जिन्होंने उनकी बेहतरी के लिए व्यापक समर्थन दिया है। उन्होंने वीडियो के अंत में कहा, "इस महिला दिवस पर अपनी स्वतंत्रता की ओर एक कदम बढ़ाएं- क्योंकि स्वतंत्रता केवल पैसे के बारे में नहीं है। यह सम्मान, खुशहाली और बेहतर भविष्य के बारे में भी है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   8 March 2025 6:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story