राष्ट्रीय: यूपी के बदायूं में दो भाइयों की हत्या और आगजनी, आरोपी गिरफ्तार

यूपी के बदायूं में दो भाइयों की हत्या और आगजनी, आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के बदायूं में मंगलवार को शहर की बाबा कॉलोनी में दो मासूम सगे भाइयों की कथित तौर पर गला काटकर हत्या कर दी गई। घटना से गुस्साए लोगों ने आगजनी की है। इलाके में तनाव है। भारी फोर्स तैनात किया गया है।

बदायूं, 19 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बदायूं में मंगलवार को शहर की बाबा कॉलोनी में दो मासूम सगे भाइयों की कथित तौर पर गला काटकर हत्या कर दी गई। घटना से गुस्साए लोगों ने आगजनी की है। इलाके में तनाव है। भारी फोर्स तैनात किया गया है।

बदायूं मंडी समिति चौकी के पास बाबा कॉलोनी में दो बच्चों की कथित हत्या के मामले पर बदायूं के डीएम मनोज कुमार ने कहा, "हमें सूचना मिली कि एक आदमी ने एक घर में घुसकर 11 और 6 साल के दो छोटे बच्चों की हत्या कर दी। इसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों से शांति बनाए रखने को कहा गया है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, कार्रवाई जारी है।"

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि समिति से मझिया मार्ग पर नई बाबा कालोनी विकसित हुई है। इसी कालोनी में पानी की टंकी बनाने वाले ठेकेदार रहते हैं। इनके तीन बेटे हैं, उनमें से एक सड़क किनारे सैलून चलाता है। शाम को चार बजे उसने दुकान बंद कर दी थी। रात आठ बजे वह दोबारा आया और विनोद कुमार के घर में घुस गया। उनके बच्चे ऊपर कमरे में थे, वह वहां पहुंच गया और उन पर चाकू और उस्तरा से हमला कर दिया। हमले में दो बेटों की मौत हो गई, जबकि एक भाग गया।

स्‍थानीय लोग बताते हैं कि दो बच्चों की हत्या के बाद भी जावेद वहीं खड़ा रहा और कहता रहा, "हमने मार दिया।"

हत्या की वजह अभी तक साफ नहीं हो सकी है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना से सनसनी फैल गई। लोगों ने इलाके में आगजनी कर दी है। भारी मात्रा में फोर्स तैनात है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 March 2024 10:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story