व्यापार: ओसवाल पंप्स का खर्च वित्त वर्ष 25 के पहले नौ महीनों में 23.83 प्रतिशत बढ़ा, आय में भी हुआ इजाफा

नई दिल्ली, 10 जून (आईएएनएस)। ओसवाल पंप्स लिमिटेड का कुल खर्च वित्त वर्ष 25 के पहले नौ महीनों में 23.83 प्रतिशत बढ़कर 781.82 करोड़ रुपए हो गया है, जो कि पूरे वित्त वर्ष 24 में 631.35 करोड़ रुपए था। कंपनी की रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (आरएचपी) में यह जानकारी दी गई।
समीक्षा अवधि में कंपनी के खर्च के साथ-साथ मुनाफे और आय में भी बढ़ोतरी देखी गई।
कंपनी के आरएचपी के मुताबिक, वित्त वर्ष 25 की अप्रैल-दिसंबर अवधि में कंपनी की कुल आय 1,067.34 करोड़ रुपए थी, जो कि पूरे वित्त वर्ष 24 में 761.23 करोड़ रुपए थी।
वहीं, वित्त वर्ष 25 के पहले नौ महीनों में कंपनी को 216.70 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है, जो कि वित्त वर्ष 24 में 97.66 करोड़ रुपए था।
ओसवाल पंप्स लिमिटेड का आईपीओ शुक्रवार को खुलने जा रहा है।
कंपनी का आईपीओ 13 जून को रिटेल निवेश के लिए खुलेगा और 17 जून तक निवेशक इसके लिए बोली जमा कर सकते हैं।
ओसवाल पंप्स लिमिटेड आईपीओ का प्राइस बैंड 584 रुपए से लेकर 614 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है।
कंपनी के आईपीओ का साइज 1,387.34 करोड़ रुपए है। इसमें 890 करोड़ रुपए का फ्रैश इश्यू और 497.34 करोड़ रुपए का ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) होगा, जिसमें प्रमोटर विवेक गुप्ता की ओर से शेयर बेचे जाएंगे।
आईपीओ के लिए लॉट साइज 24 शेयरों का तय किया गया है और निवेशकों को 24 के मल्टीपल में पब्लिक इश्यू के लिए आवेदन करना होगा।
ओसवाल पंप्स आईपीओ ने पब्लिक इश्यू में 50 प्रतिशत से अधिक शेयर योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए आरक्षित किए हैं, गैर-संस्थागत संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के लिए 15 प्रतिशत और खुदरा निवेशकों के लिए 35 प्रतिशत शेयर आरक्षित किए हैं।
ओसवाल पंप्स आईपीओ का अलॉटमेंट 18 जून को हो सकता है। 19 जून को शेयर निवेशकों के खाते में डीमैट खातों में क्रेडिट कर दिए जाएंगे। 20 जून को कंपनी की एनएसई और बीएसई पर लिस्टिंग हो सकती है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 Jun 2025 6:05 PM IST