बॉलीवुड: अगले सप्ताह धमाल, 'पंचायत 3', 'इल्लीगल 3' समेत कई रोमांचक सीरीज की होगी बरसात

अगले सप्ताह धमाल, पंचायत 3, इल्लीगल 3 समेत कई रोमांचक सीरीज की होगी बरसात
स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर आने वाले सप्ताह में 'पंचायत 3', 'इल्लीगल 3' जैसी सीरीज के नये सीजन के साथ ही रणदीप हुडा-स्टारर फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' रिलीज होगी।

नई दिल्ली, 23 मई (आईएएनएस)। स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर आने वाले सप्ताह में 'पंचायत 3', 'इल्लीगल 3' जैसी सीरीज के नये सीजन के साथ ही रणदीप हुडा-स्टारर फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' रिलीज होगी।

इस सप्ताह रिलीज होने वाले पांच टाइटल्स के बारे आईएएनएस दे रहा है जानकारी:

'रत्नम': तमिल एक्टर विशाल स्टारर फिल्म 'रत्नम' अब प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है। इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म को हरि ने निर्देशित किया है। इसमें प्रिया भवानी शंकर, समुथिरकानी, गौतम वासुदेव मेनन, योगी बाबू, मुरली शर्मा, हरीश पेराडी, मोहन रमन और विजयकुमार अहम किरदारों में हैं।

'एटलस': हॉलीवुड एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज की अमेरिकी साइंस फिक्शन एक्शन थ्रिलर फिल्म 'एटलस' 24 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। ब्रैड पेटन निर्देशित फिल्म में जेनिफर के अलावा लीड रोल में सिमू लियू, स्टर्लिंग के. ब्राउन, ग्रेगरी जेम्स कोहन, अब्राहम पॉपुला, लाना पैरिला और मार्क स्ट्रॉन्ग हैं।

'पंचायत 3': वेब सीरीज 'पंचायत' का तीसरा सीजन 28 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगा। यह 'द वायरल फीवर' द्वारा निर्मित और दीपक कुमार मिश्रा द्वारा निर्देशित है। इस शो में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैजल मलिक, चंदन रॉय और संविका लीड रोल में नजर आने वाली हैं।

'स्वातंत्र्य वीर सावरकर': विनायक दामोदर सावरकर के जीवन पर आधारित 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' थिएटर्स में रिलीज होने के तकरीबन दो महीने बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर 28 मई को रिलीज होगी। यह फिल्म रणदीप हुडा द्वारा निर्देशित और सह-निर्मित है। इसमें रणदीप ने सावरकर की मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म में अंकिता लोखंडे भी हैं।

'इल्लीगल 3': लीगल थ्रिलर वेब सीरीज 'इल्लीगल' का तीसरा सीजन 29 मई को जियो सिनेमा पर प्रीमियर होगा। इसमें नेहा शर्मा, पीयूष मिश्रा, अक्षय ओबेरॉय, नील भूपालम और सत्यदीप मिश्रा के अलावा कई शानदार कलाकार शामिल हैं। यह कानूनी स्ट्रगल और निजी जीवन के ताने-बाने में बुनी एक कहानी है, जिसे साहिर रजा ने निर्देशित किया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 May 2024 12:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story