सुरक्षा: पाकिस्तान के पंजाब में घात लगाकर किए गए हमले में 11 पुलिसकर्मियों की मौत
इस्लामाबाद, 23 अगस्त (आईएएनएस)। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में डकैतों द्वारा पुलिस वाहनों पर घात लगाकर किए गए हमले में कम से कम 11 पुलिसकर्मी मारे गए और सात अन्य घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, हमला गुरुवार को प्रांत के रहीम यार खान जिले के माचका इलाके में हुआ, जब डाकुओं ने 20 से अधिक पुलिसकर्मियों को लेकर जा रही दो पुलिस वैन पर रॉकेट से हमला किया, जो इलाके में एक चेक पोस्ट पर साप्ताहिक ड्यूटी से लौट रहे थे।
पुलिस ने कहा कि अचानक रॉकेट हमला तब हुआ जब वाहन में खराबी आ गई और पुलिसकर्मी ऑटोमोटिव मरम्मत के लिए रुके, जिससे 11 पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात अन्य घायल हो गए।
हमले के बाद, बचाव और पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया, जहां कम से कम दो पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर है।
घटना पर संज्ञान लेते हुए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पुलिस काफिले पर हमले की कड़ी निंदा की और हमलावरों के खिलाफ तत्काल और प्रभावी कार्रवाई का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा, "पुलिसकर्मी अपनी सुरक्षा की परवाह किए बिना अपराधियों और आतंकवादियों से भिड़ते हैं। पूरा देश पुलिस बल के बहादुर और समर्पित अधिकारियों और कर्मियों को श्रद्धांजलि देता है।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 Aug 2024 11:51 AM IST