पलामू में तीन दिन से लापता मासूम का शव कुएं से बरामद, हत्या की आशंका
पलामू, 4 जनवरी (आईएएनएस)। पलामू जिले के पंडवा थाना क्षेत्र में तीन दिन से लापता दो साल के एक बच्चे, अंकुश राज, का शव रविवार को उसके घर के पीछे स्थित कुएं से बरामद किया गया। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। परिजनों ने बच्चे की हत्या कर शव कुएं में फेंकने की आशंका जताई है, जबकि पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच में जुटी हुई है।
पंडवा निवासी अंकुश, प्रमोद कुमार मेहता का इकलौता पुत्र था। परिजनों के अनुसार, अंकुश 1 जनवरी की दोपहर घर के पास अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान वह अचानक लापता हो गया। काफी खोजबीन के बावजूद जब उसका कोई पता नहीं चला तो परिजनों ने पंडवा थाना में लिखित सूचना दी थी।
गांव की एक महिला ने रविवार को जब घर के पीछे स्थित कुएं में झांककर देखा तो पानी में बच्चे का शव तैरता हुआ नजर आया। इसके बाद गांव में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पंडवा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि जिस कुएं से बच्चे का शव बरामद हुआ है, वहां तक बच्चे का खुद पहुंचना संभव नहीं है। उनका आरोप है कि पहले बच्चे को गायब किया गया और बाद में उसकी हत्या कर शनिवार रात शव कुएं में फेंक दिया गया। घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है।
पंडवा थाना प्रभारी अंचित कुमार ने बताया कि बच्चे की मौत कुएं में गिरने से हुई है या इसके पीछे कोई अन्य कारण है, इसका स्पष्ट खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। उन्होंने कहा कि कुएं के पानी का नमूना जांच के लिए लिया गया है और डायटम टेस्ट भी कराया जाएगा, ताकि मौत के कारणों की वैज्ञानिक पुष्टि हो सके।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Jan 2026 7:36 PM IST












