सिनेमा: प्रीतम के साथ काम करने से मिलता है सुकून सिंगर पापोन

प्रीतम के साथ काम करने से मिलता है सुकून  सिंगर पापोन
प्लेबैक सिंगर पापोन इन दिनों हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'मेट्रो... इन दिनों' में दिए गानों को लेकर लोगों की सराहनाओं का लुत्फ उठा रहे हैं। इस बीच उन्होंने कहा है कि जब वह म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम के साथ काम करते हैं, तो उन्हें एक सुकून और आरामदायक माहौल महसूस होता है। इसी वजह से वह अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन दे पाते हैं।

मुंबई, 23 जुलाई (आईएएनएस)। प्लेबैक सिंगर पापोन इन दिनों हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'मेट्रो... इन दिनों' में दिए गानों को लेकर लोगों की सराहनाओं का लुत्फ उठा रहे हैं। इस बीच उन्होंने कहा है कि जब वह म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम के साथ काम करते हैं, तो उन्हें एक सुकून और आरामदायक माहौल महसूस होता है। इसी वजह से वह अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन दे पाते हैं।

पापोन और प्रीतम पिछले 10 साल से भी ज्यादा समय से साथ काम कर रहे हैं। उनका पहला गाना साथ में 'जिएं क्यों' रिलीज हुआ था। दोनों की सोच और क्रिएटिव आइडिया काफी मिलते-जुलते हैं, इसलिए जब वे साथ काम करते हैं तो आइडियाज बिना किसी रुकावट के सामने आते हैं।

इसी बारे में बात करते हुए पापोन ने आईएएनएस से कहा, "गाने 'जिएं क्यों' को काफी समय हो गया है। इस दौरान हमारा रिश्ता और गहरा हुआ है, और हम सिर्फ प्रोफेशनल नहीं, पारिवारिक तौर पर भी करीब आए हैं। म्यूजिक के मामले में भी हम एक-दूसरे को अच्छे से समझते हैं। हमारा रिश्ता सिर्फ कंपोजर और सिंगर का नहीं, बल्कि भाइयों की तरह है, जो सिर्फ म्यूजिक ही नहीं, जिंदगी की बातें भी आपस में शेयर करते हैं।''

उन्होंने आगे कहा, ''इस वजह से काम करने का माहौल ज्यादा आरामदायक और खुला हो गया है। और जब माहौल अच्छा होता है, तो कला भी दिल से निकलती है और बेहतर बनती है।''

पापोन ने आगे कहा, "जब मैंने फिल्म 'बर्फी' के लिए गाना गाया था, तब से ही अनुराग कश्यप कहते रहते थे कि एक दिन मैं एक एल्बम बनाऊंगा। अब वो सपना पूरा हुआ है। ये नया एल्बम पूरी तरह एक गजल एल्बम है, लेकिन नई तरह की धुन और अंदाज में।''

बता दें कि 'मेट्रो... इन दिनों' के गानों को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। फिर चाहे 'जमाना लगे' गाना हो या 'मन ये मेरा' सॉन्ग हो, दर्शक हर एक गाने को प्यार दे रहे हैं। ये गाने म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 July 2025 3:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story