राष्ट्रीय: सीबीआई जांच की नहीं मिली मंजूरी, मृतका डॉक्टर के पिता ने केरल सरकार से जताया रोष
तिरुवनंतपुरम, 7 फरवरी (आईएएनएस)। 23 वर्षीय हाउस सर्जन डॉ. वंदना दास की मौत मामले की जांच सीबीआई को नहीं सौंपे जाने पर मृतका के पिता ने पिनराई विजयन सरकार से अपनी नाराजगी व्यक्त की है।
दरअसल, प्रदेश सरकार ने मृतका के परिजनों द्वारा उक्त मौत मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग खारिज कर दी।
मृतका के पिता ने मीडिया से बातचीत के दौरान रोते हुए कहा, "आखिर क्यों केरल सरकार ने सीबीआई से पूरे मामले की जांच कराने की हमारी मांग को खारिज कर दिया। हम इस मामले की जांच किसी बाहरी एजेंसी से कराने की मांग इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि पुलिस की जांच में कुछ खामियां हैं। वहीं, केरल सरकार के रूख के बाद अब हम उच्च न्यायालय के खंडपीठ के समक्ष याचिका दाखिल करेंगे।"
बता दें कि मंगलवार को केरल हाईकोर्ट की एकलपीठ ने वंदना दास हत्या मामले में आरोपी संदीप की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। इसके अलावा मृतका के परिजनों की सीबीआई जांच की मांग को भी खारिज कर दिया गया था।
गौरतलब है कि संदीप ने वंदना की चाकू से गोदकर उस वक्त हत्या कर दी थी, जब उसे पुलिस मेडिकल जांच के लिए अस्पताल लेकर आई थी। यह भयानक घटना पिछले साल 10 मई की शुरुआत में कोल्लम जिले के कोट्टाराकारा में सरकारी क्लिनिक में घटी थी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 Feb 2024 3:38 PM IST