लूव्र म्यूजियम एक और दिन रहेगा बंद, लूट पर फ्रांस के मंत्री बोले- 'ये हमारी नाकामी'

लूव्र म्यूजियम एक और दिन रहेगा बंद, लूट पर फ्रांस के मंत्री बोले- ये हमारी नाकामी
फ्रांस के न्याय मंत्री गेराल्ड दारमानिन ने सोमवार को लूव्र की सुरक्षा में खामियों की बात स्वीकार की। एक दिन पहले लुटेरों ने प्रसिद्ध पेरिस संग्रहालय से दिनदहाड़े शाही रत्न चुरा लिए थे।

पेरिस, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)। फ्रांस के न्याय मंत्री गेराल्ड दारमानिन ने सोमवार को लूव्र की सुरक्षा में खामियों की बात स्वीकार की। एक दिन पहले लुटेरों ने प्रसिद्ध पेरिस संग्रहालय से दिनदहाड़े शाही रत्न चुरा लिए थे।

उन्होंने फ्रांस इंटर रेडियो से कहा, "यह निश्चित तौर पर कहा जा सकता है कि हम नाकाम रहे हैं, क्योंकि लोग पेरिस के बीचों-बीच एक फर्नीचर होइस्ट खड़ी कर, कुछ ही मिनटों में लोगों को उस पर चढ़ाकर बेशकीमती रत्न चुरा ले गए और फ्रांस की छवि को धूमिल कर दिया।"

फ्रांस में, लगभग फिल्मी डकैती जैसी इस घटना ने देश के संग्रहालयों में सुरक्षा की कमी को लेकर विवाद को फिर से हवा दे दी है। नव नियुक्त गृहमंत्री लॉरेंट नुनेज ने इसे 'बहुत बड़ी कमजोरी' बताया है।

पुलिस ने रविवार को संग्रहालय से शाही आभूषणों के आठ "अनमोल" रत्न चुराने वाले लुटेरों की टीम की तलाश जारी रखी, हालांकि पहले 9 रत्नों को लूटे जाने की बात कही जा रही थी।

लगभग 60 जांचकर्ता इस लूट की पड़ताल कर रहे हैं। फ्रांस 24 के अनुसार सूत्रों ने बताया है कि इसे अनुभवी, संभवतः "विदेशी" लुटेरों की टीम ने अंजाम दिया है।

लूव्र सोमवार को लगातार दूसरे दिन भी बंद रहेगा।

इस घटना को फ्रांसीसी मीडिया बेहद शर्मनाक बता रहा है। दरअसल, ये लूट पेरिस पुलिस मुख्यालय से सिर्फ 800 मीटर की दूरी पर हुई।

बता दें, रविवार को संग्रहालय खुलने के कुछ ही देर बाद डकैती हुई थी। जानकारी के अनुसार हमलावर स्कूटर पर सवार होकर सीन नदी के किनारे निर्माणाधीन इमारत के सामने के हिस्से में घुस गए थे। घुसपैठियों ने कॉम्पैक्ट चेनसॉ और एक मालवाहक लिफ्ट का इस्तेमाल करके सीधे अपोलो गैलरी में प्रवेश किया था, जहां फ्रांस की कुछ सबसे कीमती ऐतिहासिक कलाकृतियां रखी गई हैं।

वहां चोरों ने कांच के डिस्प्ले को तोड़ अनमोल आभूषण ले उड़े।

बाद में, फ्रांसीसी संस्कृति मंत्री रचिदा दाती ने सोशल मीडिया पर घटना की पुष्टि करते हुए कहा, "लूव्र संग्रहालय के खुलते ही डकैती हुई। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। जांच जारी है।"

लूव्र म्यूजियम ने भी "असाधारण कारणों" के चलते रविवार को बंदी का ऐलान किया था, लेकिन अब सुरक्षा कारणों से सोमवार को भी बंदी रहेगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   20 Oct 2025 3:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story