खेल: पेरिस ओलंपिक मेडल टैली टॉप-2 में जापान और फ्रांस, 26वें स्थान पर भारत
पेरिस, 30 जुलाई (आईएएनएस)। पेरिस ओलंपिक में भारत का अब तक का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा है। भारतीय खिलाड़ियों ने निशानेबाजी, तीरंदाजी, हॉकी और बैडमिंटन जैसे खेलों में दमखम दिखाया। हालांकि तीसरे दिन तक टीम के हाथ केवल एक मेडल आया है और भारत मेडल टैली में 26वें स्थान पर है।
जापान कुल 12 (6 गोल्ड, 2 सिल्वर और 4 रजत) और फ्रांस कुल 16 ( 5 गोल्ड, 8 सिल्वर और 3 रजत) के साथ मेडल टैली में टॉप-2 में शामिल हैं।
आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक में पुरुष टीम स्पर्धा में शानदार जीत की बदौलत जापान ने यहां ओलंपिक खेलों में सोमवार को उलटफेर किया और शीर्ष स्थान हासिल कर लिया।
रविवार को प्रतियोगिता के अंत में शीर्ष पर चल रहे ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ते हुए चीन, दक्षिण कोरिया और मेजबान फ्रांस आगे निकल गए और अब ऑस्ट्रेलिया पांचवें स्थान पर है।
रविवार को महिलाओं की 10 मिमी एयर पिस्टल शूटिंग में मनु भाकर द्वारा जीते गए एक कांस्य पदक के साथ भारत संयुक्त 26वें स्थान पर है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 July 2024 10:44 AM IST