पश्चिम बंगाल पुलिस में शामिल हुईं ऋचा घोष, सिलीगुड़ी एसीपी का पद संभाला

पश्चिम बंगाल पुलिस में शामिल हुईं ऋचा घोष, सिलीगुड़ी एसीपी का पद संभाला
भारत को महिला वनडे विश्व कप 2025 का खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाने वालीं ऋचा घोष डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (डीएसपी) रैंक पर पश्चिम बंगाल पुलिस में शामिल हुईं हैं। उन्होंने सिलीगुड़ी में असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (एसीपी) का पद संभाला।

कोलकाता, 3 दिसंबर (आईएएनएस)। भारत को महिला वनडे विश्व कप 2025 का खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाने वालीं ऋचा घोष डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (डीएसपी) रैंक पर पश्चिम बंगाल पुलिस में शामिल हुईं हैं। उन्होंने सिलीगुड़ी में असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (एसीपी) का पद संभाला।

22 वर्षीय ऋचा घोष सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट में ड्यूटी पर आईं। यहां उन्होंने सीनियर अधिकारियों और पुलिस बल के अन्य सदस्यों से मुलाकात की।

पश्चिम बंगाल पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर ऋचा घोष को बधाई देते हुए लिखा, "महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाली इंडियन टीम की अहम सदस्य ऋचा घोष बुधवार को डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (डीएसपी) रैंक पर स्टेट पुलिस में शामिल हुईं। उन्हें सिलीगुड़ी कमिश्नरेट में असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (एसीपी) के तौर पर नियुक्त किया गया है। पश्चिम बंगाल पुलिस में ऋचा का स्वागत है। बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं।"

पिछले महीने एक सम्मान समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की घोषणा के बाद ऋचा घोष की नियुक्ति हुई है। वह 8 नवंबर को सीनियर अधिकारियों से मिलने के लिए कोलकाता स्थित राज्य पुलिस मुख्यालय गई थीं।

विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋचा घोष ने 2 नवंबर को विश्व कप के खिताबी मुकाबले में साउथ अफ्रीका के विरुद्ध 24 गेंदों में 2 छक्कों और 3 चौकों के साथ 34 रन की पारी खेली थी। इस मुकाबले में ऋचा ने दो साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों को आउट करने में अहम योगदान दिया था।

ऋचा घोष ने महिला वनडे विश्व कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 35 रन की पारी खेलने के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ 9 अक्टूबर को 94 रन बनाए थे। इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 32 रन की पारी खेली।

ऋचा घोष भारत की तरफ से 51 वनडे मुकाबलों में 29.35 की औसत के साथ 1,145 रन बनाने के अलावा, 35 कैच और 8 स्टंप आउट कर चुकी हैं। वहीं, 2 टेस्ट मुकाबलों में उन्होंने 151 रन टीम के खाते में जोड़े हैं।

इस महिला खिलाड़ी ने भारत की तरफ से 67 टी20 मुकाबले खेले, जिसमें 27.35 की औसत के साथ 1,067 रन बनाए। उन्होंने इस फॉर्मेट में 35 कैच और 29 स्टंपिंग कीं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 Dec 2025 7:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story