राजनीति: जातीय जनगणना को लेकर बिहार डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर साधा निशाना
पटना, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी डिप्टी सीएम की कमान संभाल चुके हैं, लेकिन अफसोस उनके पास बिहार के विकास के लिए कोई विजन नहीं है और जिस जातीय जनगणना का वो चुनाव में शिगूफा छोड़ रहे हैं, इससे कुछ होने वाला नहीं है।
उन्होंने कहा, “तेजस्वी यादव बिहार में अपनी छवि ऐसी बना चुके हैं कि उन पर कोई भी भरोसा नहीं कर रहा। उन पर विश्वास करने का मतलब हुआ कि खुद जोखिम को न्योता देना।”
सिन्हा ने कहा, “तेजस्वी बिहार में जमींदारी व्यवस्था लागू करना चाहते हैं और ऐसा वो जनता के धन को लूटकर करना चाहते हैं। लालू प्रसाद 15 साल सरकार में रह चुके हैं और अब चला चली की बेला में वे धृतराष्ट्र बनकर पुत्र मोह में जनता को कितना झूठा आश्वासन देंगे। लालू प्रसाद अंतिम समय तो सच बोल दें कि बिहार और बिहारियों की बर्बादी और अपमान के लिए वे दोषी हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “लालू प्रसाद यादव को अपने किए के लिए बिहार की जनता से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने हमेशा से ही परिवारवादी राजनीति की है, जिससे जनता के हितों पर कुठाराघात हुआ है।”
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 April 2024 2:57 PM IST