लोकसभा चुनाव 2024: तेजस्वी पर सम्राट चौधरी का पलटवार, कहा - भाजपा से भ्रष्टाचारियों को जरूर परेशानी होगी

तेजस्वी पर सम्राट चौधरी का पलटवार, कहा - भाजपा से भ्रष्टाचारियों को जरूर परेशानी होगी
राजद नेता तेजस्वी यादव के 'भाजपा से भारतीयों की परेशानी' वाले बयान पर भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा कि भ्रष्टाचारियों को भाजपा से पक्का परेशानी होगी।

पटना, 16 मई (आईएएनएस)। राजद नेता तेजस्वी यादव के 'भाजपा से भारतीयों की परेशानी' वाले बयान पर भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा कि भ्रष्टाचारियों को भाजपा से पक्का परेशानी होगी।

पटना में गुरुवार को पत्रकारों ने जब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से तेजस्वी के बयान के संबंध में पूछा तो उन्होंने कहा कि जो भ्रष्टाचारी है, उसे जरूर परेशानी है।

उन्होंने कहा, "जो इस देश में भ्रष्टाचार कर रहा होगा, वह भाजपा से जरूर परेशान होगा, इसमें दो मत नहीं है। एक दम ठोंक के जेल में डालूंगा। जो भ्रष्टाचार करेगा उसको कोई धरती बचा नहीं सकती है।"

उन्होंने कहा कि मोदी जी की गारंटी है, चाहे वह अरविंद केजरीवाल हों, हेमंत सोरेन हों या लालू यादव हों, जेल में ही रहना होगा।

इससे पहले विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा था कि भारतीय जनता, भारतीय जनता पार्टी से परेशान है। यही कारण है कि 2024 का चुनाव देश की जनता स्वयं भाजपा से लड़ रही है और कह रही है 'चेंज इन चौबीस'। देश के युवा कह रहे हैं कि हमारा पेपर लीक कराने वाली भाजपा का हम इलेक्शन लीक करेंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 May 2024 10:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story