लोकसभा चुनाव 2024: सारण घटना की होगी जांच, रोहिणी आचार्य ने बूथ को किया डिस्टर्ब सम्राट चौधरी

सारण घटना की होगी जांच, रोहिणी आचार्य ने बूथ को किया डिस्टर्ब  सम्राट चौधरी
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में बिहार की 5 लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले गए। इस दौरान सारण के भिखारी ठाकुर चौक पर दो गुटों के बीच हुई फायरिंग में एक युवक की मौत और दो लोग घायल हो गए। इस घटना पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बड़ा बयान दिया है।

पटना, 22 मई (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में बिहार की 5 लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले गए। इस दौरान सारण के भिखारी ठाकुर चौक पर दो गुटों के बीच हुई फायरिंग में एक युवक की मौत और दो लोग घायल हो गए। इस घटना पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बड़ा बयान दिया है।

सम्राट चौधरी ने कहा कि इस मामले में हम लोगों ने जांच के लिए कहा है। कोई पुलिस वाला हो ,चाहे लालू यादव या राबड़ी देवी का बॉडीगार्ड, जांच होनी चाहिए। बूथ पर कोई क्यों जाएगा, यह जांच का विषय है।

बता दें, सारण में दो गुटों के बीच फायरिंग हुई थी। इस घटना में एक की मौत हो गई और दो लोग घायल हुए। तनावपूर्ण हालात को देखते हुए दो दिन के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं।

उन्होंने कहा कि पाटलिपुत्र में भी मीसा भारती के साथ लालू यादव और राबड़ी देवी का बॉडीगार्ड घूम रहा है, इसकी भी जांच होगी। कोई प्रत्याशी दो बार जाकर मतदान को डिस्टर्ब करता है, यह दुर्भाग्य की बात है। आप बूथ डिस्टर्ब करने वाले कौन होते हैं, आप प्रत्याशी हैं।

उन्होंने कहा कि पूरे जिले में उस जगह को छोड़कर किसी भी जगह पर कोई अप्रिय घटना नहीं घटी, जहां पर रोहिणी आचार्य दो-दो बार गई। इस दौरान उन्होंने लोगों के साथ तू-तू, मैं-मैं करने का काम किया।

वहीं, भाजपा की ओर से पवन सिंह के खिलाफ की गई कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि अगर कोई पार्टी के खिलाफ काम करता है तो उस पर कार्रवाई होती है, वही हुआ है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 May 2024 2:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story