पार्टी आलाकमान और सहयोगी दल मिलकर तय करेंगे सीएम चेहरा भूपेश बघेल

पार्टी आलाकमान और सहयोगी दल मिलकर तय करेंगे सीएम चेहरा  भूपेश बघेल
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) भले ही बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री चेहरे के रूप में तेजस्वी यादव को प्रोजेक्ट कर रहा हो, लेकिन कांग्रेस इसके लिए हामी नहीं भर रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को महागठबंधन में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर कहा कि यह पार्टी आलाकमान और सहयोगी दलों के नेता मिलकर तय करेंगे।

पटना, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) भले ही बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री चेहरे के रूप में तेजस्वी यादव को प्रोजेक्ट कर रहा हो, लेकिन कांग्रेस इसके लिए हामी नहीं भर रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को महागठबंधन में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर कहा कि यह पार्टी आलाकमान और सहयोगी दलों के नेता मिलकर तय करेंगे।

पटना में मीडिया से बातचीत में उन्होंने एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा कि वहां धमकी भी शुरू है।

महागठबन्धन में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि धीरे-धीरे सबका समाधान हो रहा है। हम आपस में चर्चा कर जिम्मेदारी का बंटवारा करेंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि कहीं कोई समस्या नहीं है। हालांकि उन्होंने मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर कोई जवाब नहीं दिया।

दरअसल, महागठबंधन में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर पेंच फंस गया है। राजद जहां अपने नेता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री फेस के रूप में प्रस्तुत कर रहा है, वहीं कांग्रेस अपने पत्ते नहीं खोल रही है।

पिछले दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी से इसे लेकर जब सवाल भी किया गया था, तब उन्होंने उसे टाल दिया था। कहा यह भी जा रहा है कि कांग्रेस तेजस्वी यादव के सीएम फेस के नाम पर मुहर नहीं लगाकर दबाव की रणनीति पर आगे बढ़ रही है। कांग्रेस इस बार ऐसी सीटों पर अड़ी हुई है जहां वह मजबूत है।

दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा के बाद अब तक महागठबंधन में सीट बंटवारे की घोषणा नहीं हो पाई है। हालांकि सभी दलों में बैठकों का दौर जारी है।

बता दें कि चुनाव आयोग ने सूर्योपासना के महापर्व छठ पूजा के बाद चुनाव की तारीखें तय की हैं। पहले चरण में बिहार में छह नवंबर को 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे, जबकि दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर 11 नवंबर को मतदान होगा। मतों की गिनती 14 नवंबर को होगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   9 Oct 2025 7:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story