राजद ने डेहरी के विधायक फतेह बहादुर सिंह सहित 10 नेताओं को किया निष्कासित
पटना, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने अब पार्टी से बगावत करने वाले नेताओं पर कार्रवाई शुरू कर दी है। बिहार राजद ने बुधवार को डेहरी से विधायक फतेह बहादुर सिंह सहित 10 नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में निष्कासित कर दिया है। जिन नेताओं पर गाज गिरी है, उनमें कई प्रदेश अधिकारी और पूर्व विधायक भी शामिल हैं।
फतेह बहादुर सिंह, विधायक, डेहरी, सतीश कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष, राजद, बिहार, नालंदा, मोहम्मद सैयद नौसादुल नवी उर्फ पप्पू खान, बिहार शरीफ, मोहम्मद गुलाम जिलानी वारसी, पूर्व विधायक कांटी, मोहम्मद रियाजुल हक राजू, पूर्व विधायक, गोपालगंज, अमोद कुमार मंडल, प्रदेश महासचिव, वीरेंद्र कुमार शर्मा, क्रियाशील सदस्य, सिंहेश्वर, प्रणव प्रकाश, क्रियाशील सदस्य, जिप्सा आनंद, प्रदेश महासचिव, महिला प्रकोष्ठ सह जिला परिषद सदस्य, भोजपुर, राजीव रंजन उर्फ पिंकू, राजद नेता, क्रियाशील सदस्य, भोजपुर को भी पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है।
बिहार राजद के अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि बिहार चुनाव 2025 के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में राष्ट्रीय जनता दल के अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ पार्टी के साथियों द्वारा निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में या राष्ट्रीय जनता दल के अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ दल विरोधी आचरण, क्रियाकलाप एवं प्रतिकूल सक्रिय गतिविधियां करने के बारे में पार्टी के राज्य मुख्यालय को अधिकृत सूचना प्राप्त हुई है। उसी के आधार पर पार्टी ने इन नेताओं को प्राथमिक सदस्यता से छह वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है।
इससे पहले बिहार राजद ने सोमवार को प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष रितु जायसवाल सहित 27 नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में निष्कासित कर दिया था। जिन नेताओं पर गाज गिरी थी, उनमें कई विधायक और पूर्व विधायक भी शामिल थे।
बता दें कि इंडिया महागठबंधन के तहत राजद और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ रही है। इस गठबंधन में विकासशील इंसान पार्टी और वाम दल भी शामिल हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   29 Oct 2025 9:52 PM IST












