राष्ट्रीय: जब औद्योगिक विकास होगा, तभी रोजगार का सृजन होगा विजय सिन्हा

जब औद्योगिक विकास होगा, तभी रोजगार का सृजन होगा  विजय सिन्हा
बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने मंगलवार को कहा कि राज्य में विकास औद्योगीकरण के माध्यम से ही हो सकता है। जब औद्योगिक विकास होगा तभी रोजगार का सृजन होगा। हम अपने अधिकारों के प्रति सचेत रहें, लेकिन, अधिकार के साथ-साथ खासकर नौजवानों को कर्तव्य के प्रति ज्यादा वफादार और जिम्मेदार बनने की आवश्यकता है।

पटना, 27 फरवरी (आईएएनएस)। बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने मंगलवार को कहा कि राज्य में विकास औद्योगीकरण के माध्यम से ही हो सकता है। जब औद्योगिक विकास होगा तभी रोजगार का सृजन होगा। हम अपने अधिकारों के प्रति सचेत रहें, लेकिन, अधिकार के साथ-साथ खासकर नौजवानों को कर्तव्य के प्रति ज्यादा वफादार और जिम्मेदार बनने की आवश्यकता है।

पटना के क्रेडाई और बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (बीआईए) के तत्वावधान में आयोजित डेस्टिनेशन एक्सपो के अंतिम दिन राज्य में शहरीकरण को बढ़ावा देने के मार्ग में कौन सी चुनौतियां हैं, इस पर परिचर्चा का आयोजन किया गया।

विजय सिन्हा ने अपने संबोधन में बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रयास को सराहनीय बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार का आयोजन नये तकनीकी, नये इनोवेशन, नये बाजार का अवसर उपलब्ध कराता है। उद्यम लगाने तथा अपने उद्यम को बढ़ाने की दूरदर्शिता प्रदान करता है।

नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल ने कहा कि वर्ष 2060 तक 75 प्रतिशत आबादी नगरों में रहेगी। बिहार को भी इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए तेजी से काम करना होगा। राज्य में 43 रीजनल एरिया अथॉरिटी का गठन हुआ है, जिसमें 25 में मास्टर प्लान निर्धारित होने का काम हो रहा है।

--आईएएनएस

एमएनपी/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 Feb 2024 9:58 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story