राजनीति: कांग्रेस की पहचान 'मां का अपमान' बन गई है नितिन नवीन 

कांग्रेस की पहचान मां का अपमान बन गई है नितिन नवीन 
लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में बिहार में विपक्षी 'इंडिया' ब्लॉक द्वारा 'वोटर अधिकार यात्रा' निकाली जा रही है। इस दौरान दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित अभद्र टिप्पणी को लेकर सियासत गरमाई हुई है। बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने शुक्रवार को पलटवार करते हुए कहा कि मां का अपमान करना कांग्रेस की पहचान बन गई।

पटना, 29 अगस्त (आईएएनएस)। लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में बिहार में विपक्षी 'इंडिया' ब्लॉक द्वारा 'वोटर अधिकार यात्रा' निकाली जा रही है। इस दौरान दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित अभद्र टिप्पणी को लेकर सियासत गरमाई हुई है। बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने शुक्रवार को पलटवार करते हुए कहा कि मां का अपमान करना कांग्रेस की पहचान बन गई।

बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने आईएएनएस से कहा, "कांग्रेस की पहचान मां का अपमान करना बन गई है। हमने पूर्व में देखा है कि जब-जब उन्होंने प्रधानमंत्री को गाली दी है, तब-तब जनता ने भर-भर कर हमें आशीर्वाद दिया है। मुझे लगता है कि इस बार भी बिहार की जनता कांग्रेस और राजद को धूल चटाएगी। जिस तरह के शब्दों का प्रयोग उनके नेता मंच से कर रहे हैं, वो निश्चित रूप से शर्मनाक और निंदनीय है। लोकतंत्र में कभी भी ऐसा नहीं हुआ होगा कि मंच से प्रधानमंत्री को मां की गाली दी जाए। मैं कांग्रेस और राजद के नेताओं को चेतावनी देता हूं कि वो ऐसा कृत्य नहीं करें कि भाजपा के कार्यकर्ता उन्हें बिहार में चलना मुश्किल कर दें।"

नितिन नवीन ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत द्वारा हर घर में कम से कम तीन संतान होने वाले बयान का समर्थन किया। उन्होंने कहा, "यह एक अलग विषय रहा है; मोहन भागवत के बयान का यह आशय रहा है कि हमारे परिवार की एकता बढ़ती रहे।"

उन्होंने 'इंडिया' ब्लॉक के नेता एम.के. स्टालिन और रेवंत रेड्डी, जो कथित तौर पर कभी बिहार विरोधी बयान देते थे, के बिहार आने पर निशाना साधते हुए कहा, "जिन लोगों ने बिहार के लोगों को गाली दिया, अपमानित किया और बिहार के डीएनए पर सवाल उठाया, लेकिन आज राहुल गांधी और तेजस्वी यादव उन्हीं के साथ बिहार की जनता का वोट मांग रहे हैं। आज बिहार के लोगों की बारी है कि वो कांग्रेस और राजद को जवाब दें।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   29 Aug 2025 12:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story