राजनीति: पीएम मोदी के खिलाफ बयानबाजी कर असल मुद्दों से भटकाया जा रहा ध्यान प्रशांत किशोर

पीएम मोदी के खिलाफ बयानबाजी कर असल मुद्दों से भटकाया जा रहा ध्यान  प्रशांत किशोर
जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने राजद की रैली में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी को 'फिक्स्ड मैच' करार दिया। उन्होंने कहा कि यह सब चुनावी ड्रामा है, लेकिन असली मुद्दों पर कोई बात नहीं होती।

जहानाबाद, 21 सितंबर (आईएएनएस)। जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने राजद की रैली में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी को 'फिक्स्ड मैच' करार दिया। उन्होंने कहा कि यह सब चुनावी ड्रामा है, लेकिन असली मुद्दों पर कोई बात नहीं होती।

जहानाबाद में मीडिया से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा, "जो लोग प्रधानमंत्री मोदी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करते हैं, या फिर जिन्हें भाजपा 'गालिबाज' कह रही है, चुनाव के लिए उनका यह 'फिक्स्ड मैच' है। जनता इसमें उलझ जाएगी, लेकिन कोई यह नहीं बोलेगा कि महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु में बिहारी लड़कों को दी जाने वाली गालियों को कैसे रोका जाए।"

उन्होंने आगे कहा, "तेजस्वी यादव के मंच से प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया, जबकि तेजस्वी की मां राबड़ी देवी बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल को अपना भाई कहती हैं। यह जनता को बेवकूफ बनाने का तरीका नहीं है, तो क्या है?"

प्रशांत किशोर ने बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी पर बेनामी संपत्ति जुटाने के आरोपों को फिर से दोहराया। उन्होंने कहा, "अशोक चौधरी ने 200 करोड़ की जमीन को अलग-अलग समय पर खरीदा है और अब उन्हें बिहार की जनता को यह बताना चाहिए कि उनमें से कौन सी प्रॉपर्टी सही है और कौन सी गलत है। बेनामी संपत्ति पर मैंने जो कहा है, उसका जवाब उन्हें देना होगा। अगर मैंने गलत कहा है तो मुझे जेल भेजें और मुझ पर मानहानि का केस करें। नहीं तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।"

उन्होंने आगे कहा, "उनकी ही पार्टी के नीरज कुमार ने कहा है कि अगर उन पर आरोप लगा है तो उनको सामने आकर जवाब देना चाहिए।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 Sept 2025 6:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story