लोकसभा चुनाव 2024: लालू यादव की बेटी मीसा ने बढ़त बनाई तो रोहिणी चल रही पीछे
पटना, 4 जून (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव में बिहार की सभी 40 सीटों पर मतगणना जारी है। इस चुनाव में राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की दो बेटियां मैदान में भाग्य आजमा रही हैं। मतगणना के प्रारंभिक रुझानों में लालू यादव की एक बेटी जहां बढ़त बनाए हुए है, वहीं, एक अन्य बेटी पिछड़ती नजर आ रही है।
चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी रामकृपाल यादव से करीब 25,000 से अधिक मतों से आगे हैं।
दूसरी तरफ, इस चुनाव से राजनीति में प्रवेश कर रही रोहिणी आचार्य सारण में 5,000 से अधिक मतों से भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी से पीछे चल रही हैं। हालांकि, यह प्रारंभिक रुझान हैं।
मीसा भारती पिछला चुनाव रामकृपाल यादव से हार गईं थी। इस बार के चुनाव में उनके लिए पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और लालू यादव भी प्रचार करने उतरे थे।
चुनाव आयोग के मुताबिक, शुरुआती रुझान में एनडीए 30 सीटों पर आगे है और महागठबंधन 10 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। बिहार में एनडीए में भाजपा, जदयू, लोजपा (रामविलास), जीतनराम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा शामिल है।
बिहार की 40 लोकसभा सीट में भाजपा ने 17, जदयू ने 16, लोजपा (रामविलास) ने 5 तथा जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा ने एक-एक सीट पर प्रत्याशी दिए हैं।
दूसरी ओर महागठबंधन में राजद ने 26, कांग्रेस ने 9 और वामपंथी दलों ने 5 सीटों पर चुनाव लड़ा है। राजद ने अपने कोटे से तीन सीट मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी को दी थी। मुकेश सहनी की पार्टी ने गोपालगंज, झंझारपुर और मोतिहारी में अपने उम्मीदवार उतारे हैं।
--आईएएनएस
एमएनपी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Jun 2024 12:32 PM IST