विकास की 'पूर्णिमा' और अपराध की 'अमावस्या' में अंतर जानता है बिहार सम्राट चौधरी
गोपालगंज/सीवान, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर तीखा हमला करते हुए कहा कि 15 साल के उस शासनकाल को लोग 'जंगलराज’ इसलिए कहते हैं कि लालू यादव अराजकता-गुंडागर्दी के प्रतीक हैं। वे शहाबुद्दीन से डरते थे और अब उनका बेटा भी डरा रहा है।
सीवान और गोपालगंज की चुनाव सभाओं को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि राजद ने शहाबुद्दीन के बेटे को टिकट देकर फिर से जंगलराज लाने के इरादे साफ कर दिए हैं, लेकिन सीवान के लोगों को भयभीत नहीं होना है। अब नीतीश कुमार की सरकार है और 100 शहाबुद्दीन भी पैदा ले लें तो कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। एनडीए राज में अपराधियों की जगह जेल में है या फिर श्मशान में।
उपमुख्यमंत्री चौधरी ने तेजस्वी यादव को नायक बताए जाने पर कहा कि आजकल कुछ लोग खुद को नायक बताने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन खलनायक का बेटा नायक कैसे हो सकता है, वह तो महानालायक है। जिनके पिता पंजीकृत अपराधी हैं, जिन्होंने जानवरों का चारा तक चोरी किया हो, उनका बेटा नायक नहीं हो सकता।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बिहार के युवा आज यह जानना चाहते हैं कि वह डेढ़ साल की उम्र में करोड़पति कैसे बन गए। साथ ही यह भी पूछना चाहते हैं कि नौकरी के बदले जमीन लिखवाने की कला उन्होंने कहां से सीखी।
उपमुख्यमंत्री ने बैकुंठपुर की जनता से अपील करते हुए कहा, "एक तरफ अमावस्या की काली रात है और दूसरी तरफ पूर्णिमा की चटक रोशनी है, विकास का उजाला है। आपको भटकना नहीं है। 2020 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी एनडीए सरकार ने विकास के अभूतपूर्व कार्य किए हैं। अब जनता के बीच उसी काम के आधार पर हम आशीर्वाद मांगने जा रहे हैं।"
उन्होंने कहा कि ये चुनाव विकास और विनाश के बीच का है। एक ओर वे लोग हैं जिन्होंने 55 वर्षों तक बिहार को बदहाल किया। चारा घोटाला और अलकतरा घोटाले जैसे भ्रष्टाचार किए। बिहार में जंगलराज कायम किया। दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी है, जिन्होंने बिहार को विकास की राह पर अग्रसर किया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 Oct 2025 11:10 PM IST












