राजनीति: एनडीए का बिहार बंद पूरी तरह से 'सुपर फ्लॉप' रहा तेजस्वी यादव
पटना, 4 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार के दरभंगा में कांग्रेस और राजद के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में एनडीए संयुक्त महिला मोर्चा के पांच घंटे के बिहार बंद को राजद ने पूरी तरह फ्लॉप बताया है।
बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा एनडीए का बिहार बंद पूरी तरह फ्लॉप रहा। पटना में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस बंद को आम नागरिकों का एक प्रतिशत भी समर्थन नहीं मिला। उन्होंने आरोप लगाया कि एनडीए कार्यकर्ताओं ने बंद के दौरान सड़कों पर गुंडागर्दी करने का काम किया। महिलाओं और शिक्षकों के साथ बदतमीजी की गई। बंद के क्रम में एम्बुलेंसों को रोका गया तथा जबरन आम नागरिकों को परेशान किया गया। यह सारा दृश्य आज बिहार बंद में सामने आया। तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा गुंडों वाली पार्टी है।
उल्लेखनीय है कि दरभंगा में कांग्रेस और राजद के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी के लिए भाजपा और उसके सहयोगी दलों के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) द्वारा आज गुरुवार को सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक पांच घंटे का बिहार बंद बुलाया गया था।
इस बंद को खासतौर पर भाजपा महिला मोर्चा की अगुवाई में आयोजित किया गया है, जिसमें सभी घटक दलों की महिला कार्यकर्ता शामिल रहीं। पटना के आयकर गोलंबर के पास सुबह से ही हाथों में झंडा लेकर भाजपा महिला मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सड़क पर उतर गए। इन महिला कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव के विरोध में जमकर नारे लगाए। बड़ी संख्या में बैनर और पोस्टर लेकर पहुंची प्रदर्शनकारी महिला कार्यकर्ता बीच सड़क पर ही बैठ गईं।
इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, सांसद रवि शंकर प्रसाद, विधायक संजीव चौरसिया और विधान पार्षद संजय मयूख सहित कई एनडीए कार्यकर्ता भी बंद के समर्थन में सड़कों पर उतरे। इस दौरान ऑटो, बाइक, कार और बस का संचालन पूरी तरह रुक गया। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने इस बंद को पूरी तरह सफल बताते हुए कहा कि एनडीए ने इस बंद का आह्वान किया था। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव इसके लिए देश से माफी मांगें; उन्होंने देश की संस्कृति को अपमानित किया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Sept 2025 9:19 PM IST












