राजनीति: केंद्रीय मंत्री मांझी और चिराग पर भड़के तेजस्वी, कहा- इन्हें बिहार के विकास से कोई मतलब नहीं

पटना, 7 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा जीतन राम मांझी और लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान पर भड़कते हुए कहा कि इन दोनों को बिहार के विकास से कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि दोनों केंद्र में मंत्री हैं, लेकिन उन्होंने बिहार के हित में कोई काम नहीं किया है।
पटना में मीडिया से बातचीत में राजद नेता तेजस्वी यादव ने चिराग पासवान और जीतन राम मांझी को लेकर कहा, "इन्हें न बेरोजगारी से और न ही महंगाई और कारखाने से मतलब है। ये लोग सत्ता के भूखे लोग हैं। बस इन्हें कुर्सी चाहिए, भाड़ में जाए जनता, यही इनकी सोच है।" हालांकि इस दौरान उन्होंने एनडीए में सीट बंटवारे के कथित विवाद पर कुछ नहीं कहा।
पूरे देश में एसआईआर लागू करने को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा, "चुनाव आयोग को करने दीजिए। हम जानते हैं कि बिहार में चुनाव आयोग ने कैसे काम किया है। उन्होंने इतनी अच्छी प्रैक्टिस की है कि जिदा को मार डाला और मुर्दों को ज़िंदा कर दिया। क्या कहीं इतनी अच्छी प्रैक्टिस होती है? इस बार जनता ने मन बना लिया है, पीएम नरेंद्र मोदी से बिहार की जनता एक ही सवाल करेगी कि फैक्ट्री गुजरात में लगाएंगे और विक्ट्री चाहिए बिहार में, यह नहीं होने वाला है।"
राजद नेता तेजस्वी यादव ने रविवार से शुरू हुई मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना को लेकर कहा कि यह नकलची सरकार है। बिहार को अब डुप्लीकेट नहीं, ओरिजिनल मुख्यमंत्री चाहिए। हम लोगों ने जो वादा किया था वही यह सरकार लागू कर रही है। उन्होंने कहा कि पेंशन की बात हो या मुफ्त बिजली की बात हो, युवा आयोग की बात हो, सभी योजनाओं की कॉपी कर लागू की जा रही है।
उन्होंने भाजपा और जदयू को निशाने पर लेते हुए कहा कि वे लोग इतने घबराए हुए हैं कि महागठबंधन द्वारा माई बहिन योजना के भरवाए जा रहे फॉर्म को भी धांधली बता रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना को लेकर कहा कि यह तो चुनाव तक ही मिलेगी, उसके बाद तो समीक्षा की बात कही जा रही है, जबकि माई बहिन योजना में प्रति महिला हर महीने राशि मिलने की बात है।
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा-जदयू ठगने का काम कर रही है। उनके पास बिहार को आगे ले जाने और यहां महंगाई और बेरोजगारी की समस्या से निदान को लेकर कोई विजन नहीं है। एक बार चुनाव का नोटिफिकेशन होने दीजिए, फिर देखिएगा हम लोग क्या-क्या घोषणाएं कर रहे हैं।
--आईएएनएस
एमएनपी/एसके/एएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 Sept 2025 8:16 PM IST