राजनीति: लालू को अपशब्द कहने से बिहार का भला नहीं होने वाला तेजस्वी यादव

लालू को अपशब्द कहने से बिहार का भला नहीं होने वाला तेजस्वी यादव
बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लालू यादव और तेजस्वी को गाली देने से बिहार का भला नहीं होने वाला है।

पटना, 9 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लालू यादव और तेजस्वी को गाली देने से बिहार का भला नहीं होने वाला है।

दिल्ली से वापस पटना लौटने के बाद तेजस्वी यादव ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि वे लोग जब बिहार आते हैं तो एक ही बात बोलते हैं। बिहार की तरक्की की बात करें, बेरोजगारी, महंगाई और गरीबी खत्म करने की बात करें। इसके बारे में तो कोई बात नहीं करना। दिनभर लालू यादव या तेजस्वी को गाली देने से बिहार का भला नहीं होगा।

उन्होंने आगे कहा, "जब तक बिहार से बेरोजगारी, गरीबी और पलायन नहीं रुकेगी और बेरोजगारी या गरीबी खत्म नहीं होगी, महंगाई खत्म नहीं होगी। कुछ नहीं होगा। शिक्षा और चिकित्सा की बात तो ये करते नहीं हैं। इन लोगों की केवल नकारात्मक राजनीति है। इससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है। बिहार की जनता इनको कुछ देने वाली नहीं है।"

उन्होंने कहा कि इस बार अमित शाह आए, बिहार में ठहरे या रहे, कोई फर्क नहीं पड़ता। लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान के कार्यक्रम को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा, "अच्छी बात है, क्यों नहीं कार्यक्रम करना चाहिए? नेता लोग जनता के बीच नहीं जाएंगे तो कौन जाएगा? चिराग पासवान या भाजपा के लोग जा रहे हैं तो जाना ही चाहिए, जनता के बीच रहना चाहिए।"

पूर्व विधायक अनंत सिंह के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात को लेकर उन्होंने कहा कि इन लोगों के ऊपर कोई टीका टिप्पणी नहीं करना चाहेंगे। ये लोग नाकाम हैं। ये लोग केवल एके47 की भाषा समझते हैं। एके47 घर में मिलता है, वही सरकार पकड़ती है और वही सरकार छुड़वाती है। ये सब बिहार की जनता समझती है। उन्होंने आगे कहा कि इन लोगों के विषय में पार्टी के प्रवक्ता जवाब देंगे। ये हम लोगों के लायक नहीं हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   9 Aug 2025 10:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story