झारखंड पत्नी गई मायके तो नाराज पति ने जेसीबी से गिरा दी ससुराल की चहारदीवारी

झारखंड  पत्नी गई मायके तो नाराज पति ने जेसीबी से गिरा दी ससुराल की चहारदीवारी
झारखंड के गिरिडीह जिले में पत्नी से हुए विवाद के बाद एक व्यक्ति ने जेसीबी मशीन से अपनी ससुराल के मकान की चहारदीवारी ध्वस्त कर दी। मामले में पति-पत्नी दोनों की ओर से एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

गिरिडीह, 25 दिसंबर (आईएएनएस)। झारखंड के गिरिडीह जिले में पत्नी से हुए विवाद के बाद एक व्यक्ति ने जेसीबी मशीन से अपनी ससुराल के मकान की चहारदीवारी ध्वस्त कर दी। मामले में पति-पत्नी दोनों की ओर से एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

घटना के बाद महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना जमुआ थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव की है। जानकारी के अनुसार, बुधवार रात इसी थाना क्षेत्र के गादी चंगुलो गांव निवासी पिंटू मंडल जेसीबी मशीन लेकर ससुराल पहुंचा और मकान की चहारदीवारी को गिरा दिया। इस घटना से गांव में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

आसपास के ग्रामीणों के मौके पर जुटने के बाद पिंटू मंडल जेसीबी लेकर वहां से भाग गया। पिंटू मंडल का कहना है कि उसकी शादी करीब साढ़े चार वर्ष पहले हुई थी। उसका कहना है कि उसकी पत्नी बार-बार मायके चली जाती है और सास-ससुर भी उसे ससुराल भेजने के बजाय उसका समर्थन करते हैं। कई बार विदाई कराने के प्रयास के बावजूद पत्नी और उसके परिजन तैयार नहीं हुए। उसका दावा है कि इसी मानसिक तनाव के कारण उसने यह कदम उठाया।

दूसरी ओर, पत्नी उर्मिला देवी ने पति के आरोपों को निराधार बताया है। उनका कहना है कि पिंटू मंडल रोजाना शराब के नशे में घर आता है और उसके साथ मारपीट करता है। इसी कारण वह अपने दोनों बच्चों के साथ मायके में रह रही है, ताकि किसी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके। उर्मिला देवी ने यह भी कहा कि वह समय-समय पर ससुराल जाती रही है। उनका आरोप है कि पारिवारिक विवाद को लेकर पंचायत स्तर पर भी बातचीत हुई थी, लेकिन उस दौरान भी पति ने हंगामा किया और उसके गहने जबरन ले लिए।

इस संबंध में जमुआ थाना प्रभारी विभूतिदेव कुमार ने बताया कि उर्मिला देवी की ओर से थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों के बयानों और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 Dec 2025 3:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story