राजनीति: पीडीपी प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह सोनू ने कहा, चुनाव कराना कोई उपकार नहीं है
श्रीनगर, 16 अगस्त (आईएएनएस)। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह सोनू ने शुक्रवार को आईएएनएस से बातचीत में चुनाव आयोग द्वारा जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किए जाने पर कहा कि यह कोई उपकार नहीं है।
उन्होंने कहा, आज दोपहर 3 बजे एक प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया के माध्यम से यह पचा चला कि पिछले 5 वर्षों में जम्मू-कश्मीर के लोगों को भिखारी बना दिया गया है। चुनाव कराना कोई उपकार नहीं है। यह हमारा मौलिक अधिकार है। भारतीय जनता पार्टी और भारत सरकार को हमसे माफ़ी मांगनी चाहिए।
चुनाव आयोग ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण में 24 सीटों पर 18 सितंबर, दूसरे चरण में 26 सीटों पर 25 सितंबर और तीसरे चरण में 40 सीटों पर 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी। चुनाव के नतीजे 4 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। सुप्रीम कोर्ट ने 30 सितंबर 2024 तक जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराए जाने का निर्देश दिया था।
ध्यान दें, जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा प्रदान करने वाले अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद यहां पहला विधानसभा चुनाव होगा। 10 साल बाद होने वाला विधानसभा चुनाव कई मायनों में खास होने जा रहा है। हालांकि, 2014 में यहां पिछली बार चुनाव हुए थे। तब से लेकर अब तक कई चीजें यहां बदल चुकी हैं। पहले जम्मू-कश्मीर में शक्ति वहां की सरकार के पास होती थी, लेकिन धारा 370 के निरस्त होने के बाद यह शक्ति उपराज्यपाल को हस्तांतरित हो चुकी है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 Aug 2024 5:00 PM IST